'पति पत्नी और वो' के रीमेक के ट्रेलर पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?: सोशल

इमेज स्रोत, kartik aaryan/facebook
पति-पत्नी और उनकी ज़िंदगी पर किसी तीसरे शख़्स की एंट्री पर बॉलीवुड में कई फ़िल्में बनी हैं. यह एक ऐसा विषय है जिसके बारे में माना जाता कि लोग इसे सिनेमाई पर्दे पर पसंद करेंगे.
इसी मसाले से भरपूर एक और फ़िल्म बॉलीवुड में रिलीज़ होने वाली है. फ़िल्म का नाम है, 'पति-पत्नी और वो'. यह फ़िल्म साल 1978 में इसी नाम से बनी फ़िल्म का रीमेक बताई जा रही है.
खै़र, यहां नई वाली फ़िल्म की चर्चा इसके ट्रेलर में शामिल एक डायलॉग की वजह से हो रही है. सोमवार को रिलीज़ हुए फ़िल्म के ट्रेलर में एक डायलॉग पर लोग सवाल उठा रहे हैं.
पहले आपको उस डायलॉग के बारे में बता देते हैं. फ़िल्म में चिंटू त्यागी बने लीड एक्टर कार्तिक आर्यन अपने दोस्त अपारशक्ति खुराना से कह रहे हैं, ''बीवी से सेक्स मांग लें तो हम भिखारी, बीवी को सेक्स मना कर दें तो हम अत्याचारी और किसी तरह जुगाड़ लगाकर उससे सेक्स हासिल कर लें तो बलात्कारी भी हम ही.''
सोशल मीडिया पर लोग इस डायलॉग को मैरिटल रेप से जोड़कर देख रहे हैं, साथ ही बलात्कार जैसे अपराध के सरलीकरण करने की बात भी कही जा रही है.

इमेज स्रोत, MOvie trailer screen frab
फ़िल्म के इस डायलॉग पर सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाएं
हरनीत सिंह लिखती हैं, ''बॉलीवुड मैरिटल रेप को आप इस तरह से नॉर्मल करने की कोशिश न करें. मैरिटल रेप हँसाने का मटीरियल नहीं है. ये बेहद शर्मनाक है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
सौम्या लिखती हैं, ''मैरिटल रेप पर चुटकुले बनाना बेहद आम हो गया है. मुझे इस बात पर कोई हैरानी नहीं है कि लोगों को इसे देखने में मज़ा भी आएगा.'
श्रीमी वर्मा लिखती हैं, ''मैं कार्तिक आर्यन की फ़िल्मों से और ज़्यादा उम्मीद भी नहीं करती हूं. लेकिन ये बेहद निराशाजनक है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
@Blast_Famous लिखती हैं, ''ऐसा लगता है कि ये फ़िल्म 80 के दौर में लिखी गई और 90 के दौर में इसको बनाया गया. अब रिलीज़ किया जा रहा है. आज कल कॉमेडी के नाम पर क्या-क्या परोसा जा रहा है?''

इमेज स्रोत, kartik aaryan/facebook
हालांकि कुछ लोगों को यह ट्रेलर पसंद आया है और उन्होंने इसकी तारीफ़ में भी ट्वीट किए हैं.
शुभम ने लिखा, ''कितना भी बोल लूं. लड़कियां ही इसको देखने के लिए भाग-भागकर जाएंगी और फिर इसे क्यूट भी कहेंगी.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
कुनिका अग्रवाल लिखती हैं, ''मुझे ट्रेलर बेहद पसंद आया. लेकिन अनन्या पांडे बच्ची जैसी लग रही हैं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
'सेक्सिस्ट फ़िल्म नहीं है'
पति पत्नी और वो 6 दिसंबर को रिलीज़ होगी. फ़िल्म में कार्तिक चिंटू त्यागी की भूमिका में दिखेंगे, जबकि उनकी पत्नी का रोल भूमि पेडनेकर ने किया है साथ ही अनन्या पांडे ने तीसरे शख़्स का किरदार निभाया है. ये पहली बार है जब कार्तिक-भूमि और अनन्या पांडे ने स्क्रीन शेयर की है.

इमेज स्रोत, Ananya pandey/ twitter
इस फ़िल्म के बारे में भूमि पेडनेकर ने कहा था कि यह कोई सेक्सिस्ट फ़िल्म नहीं है बल्कि इसके ज़रिए लैंगिक समानता की बात पेश करने की कोशिश की जा रही है.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था, ''मैंने जब फ़िल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मेरे दिमाग़ में जितने भी सवाल थे वो सभी ख़त्म हो गए, मैंने पहले भी बताया है कि इस फ़िल्म में बहुत फ़न है, इसमें परिस्थिति के अनुसार कॉमेडी सीन हैं. इसके साथ ही यह फ़िल्म दोनों जेंडर के लिए बराबर बात करती है. ज़िंदगी में कुछ भी काला-सफे़द नहीं होता.''
उन्होंने कहा, ''फ़िल्म के निर्माताओं ने इस बात का बहुत ध्यान दिया है कि यह कोई सेक्सिस्ट फ़िल्म ना बन जाए. इस फ़िल्म से जुड़े हैं हर एक शख़्स ने इस बात का बहुत ध्यान रखा है. यही बात मुझे इस फ़िल्म में सबसे ख़ास लगी.''

इमेज स्रोत, Bhumi pednekar/ facebook
भूमि ने अपने बयान में भले ही इस फ़िल्म को कॉमेडी से भरपूर बताया हो जिसमें लिंग समानता का ख्याल रखा गया है लेकिन ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद जिस डायलॉग पर सभी का ध्यान गया वह उनकी बातों से बिलकुल उलट है.
अब यह फ़िल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितना ख़रा उतर पाती है, यह तो इसकी रिलीज़ के बाद ही पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ेंः
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















