सैयद अकबरुद्दीन ने पाकिस्तानी पत्रकारों से हाथ क्यों मिलाया?

सैयद अकबरुद्दीन

इमेज स्रोत, Twitter

संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सैयद अकबरुद्दीन पाकिस्तानी पत्रकारों से बात करते और हाथ मिलाते नज़र आ रहे हैं.

यह वीडियो शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद का है. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने एक के बाद एक तीन पाकिस्तानी पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. जिसका उन्होंने ज़िक्र भी किया.

तीसरे पाकिस्तानी पत्रकार ने उनसे पूछा कि आप पाकिस्तान से बातचीत कब शुरू करेंगे?

इस सवाल के जवाब में अकबरुद्दीन पोडियम से हटे और आगे बढ़कर पाकिस्तानी पत्रकारों से हाथ मिलाया. इसके बाद उन्होंने कहा, "सबसे पहले आपके पास आकर, आपसे हाथ मिलाकर शुरुआत करते हैं."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

इसके बाद अकबरुद्दीन ने कहा "इसके साथ ही मैं आपको ये बता दूं कि हम दोस्ती का हाथ बढ़ा चुके हैं, ये कहते हुए कि हम शिमला समझौते के प्रति प्रतिबद्ध हैं. हमें अब पाकिस्तान की प्रतिक्रिया का इंतज़ार करना चाहिए."

अकबरुद्दीन का ये वीडियो काफ़ी चर्चा बटोर रहा है और ज़्यादातर प्रतिक्रियाएं सकारात्मक हैं.

रवि मिश्रा ने ट्वीट किया है, "पाकिस्तान का कहना है कि भारत में मुस्लिम सुरक्षित नहीं हैं. जबकि हमारे राजदूत ख़ुद उसी समुदाय से आते हैं. जिनके शब्द ही ऐसा बोलने वालों के लिए जवाब है."

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

श्रीवा लिखते हैं, "बतौर भारतीय हमें सैयद अकबरुद्दीन पर गर्व है. हमारा देश अनेकता में एकता का देश है. पाकिस्तान को हमसे यह सीखना चाहिए कि कैसे विभिन्न समुदायों और धर्म के धर्म के बीच में भी एकजुटता से रहा जाए."

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

सुंदरम तिवारी लिखते हैं, "अकबरुद्दीन जी आपको बहुत-बहुत बधाई और आदर...आपने आज का पूरा दिन अपने नाम कर लिया."

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

पवन सिंह लिखते हैं कि भारत के इस जवाब ने एक तीर से दो निशाने साधने का काम किया है.

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

एक अन्य ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, "यूं तो मैं भारतीय नहीं हूं लेकिन इतना ज़रूर है कि यह शख़्स बहुत स्मार्ट है."

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

आशुतोष पांडेय लिखते हैं, "यह ऐतिहासिक रहा. आपने सुषमा स्वराज से काफ़ी कुछ सीखा."

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)