अक्षय कुमार ने कनाडा की नागरिकता पर तोड़ी चुप्पी- सोशल

अक्षय कुमार

इमेज स्रोत, Getty Images

एक्टर अक्षय कुमार की नागरिकता पर बीते दिनों में कई सवाल उठते रहे हैं.

अक्षय के वोट डालने की तस्वीर पोस्ट करने की मांगें भी सोशल मीडिया पर उठती रही हैं. हाल ही में एक पत्रकार ने जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा तो वो बचते हुए दिखे.

अब अक्षय कुमार ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है.

अक्षय कुमार ने ट्वविटर पर लिखा, ''मैं नहीं जानता कि मेरी नागरिकता में इतनी रुचि लेते हुए नकरात्मकता क्यों फैलाई जा रही है. मैंने इस बारे में कभी कुछ छिपाया नहीं है कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है.''

अक्षय ने लिखा, ''ये भी सच है कि बीते सात सालों में मैं कनाडा नहीं गया हूं. मैं इंडिया में काम करता हूं और टैक्स इंडिया में ही चुकाता हूं.''

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

अक्षय कुमार

इमेज स्रोत, Getty Images

अक्षय कुमार ने और क्या लिखा?

  • बीते सालों में अपने देश से प्रेम की बात को साबित करने की मुझे कभी ज़रूरत नहीं हुई.
  • मुझे इस बात का दुख है कि मेरी नागरिकता को जबरन विवादों में घसीटा जा रहा है.
  • ये एक निजी, गैर सियासी और दूसरे लोगों के लिए बेमतलब का मुद्दा है.
  • अंत में इतना ही कहना चाहूंगा कि देश को मज़बूत करने की ख़ातिर मैं अपना छोटा योगदान देता रहूंगा.
अक्षय कुमार

इमेज स्रोत, Getty Images

सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा?

राजू ने लिखा- लव यू सर, शुक्रिया आपने जो कुछ भी किया.

सचिन सक्सेना लिखते हैं, सर आप इसे नज़रअंदाज कीजिए. ये सब 23 मई के बाद भी जारी रहेगा.

सुनील ने अक्षय को जवाब देते हुए लिखा- दिल जीत लिया पाजी आपने.

सोशल मीडिया

इमेज स्रोत, TWITTER

अमित राणा ने लिखा- सर इसकी कोई ज़रूरत नहीं है. जितना आप देश के लिए करते हैं, उतना कोई नहीं करता है.

हालांकि कुछ लोग ऐसे भी रहे, जिन्होंने अक्षय की सफाई पर सवाल उठाए.

गणेश नाम के यूज़र ने लिखा- सर जब आप भारत में रहते और यहां टैक्स भरते हैं तो कनाडा का पासपोर्ट ही क्यों रखते हैं. क्या आपको भारत माता से शर्म आती है?

मोहित त्रिपाठी लिखते हैं- सर आप एक सच्चे भारतीय हो, हमें किसी सबूत की ज़रूरत नहीं है.

कुछ दिन पहले ही अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी का 67 मिनट का एक लंबा इंटरव्यू किया था, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हुई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)