फ़र्ज़ी फ़ोटो से मोदी सरकार का मज़ाक बनाने की कोशिश: फ़ैक्ट चैक

ट्रक की नकली तस्वीर

इमेज स्रोत, Twitter/@INCIndia

    • Author, फ़ैक्ट चेक टीम
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

एक ट्रक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करके नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज़ कसने के चक्कर में कांग्रेस पार्टी का भारी मज़ाक बन रहा है.

वर्ल्ड स्लीप डे यानी 15 मार्च के दिन कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से #WorldSleepDay के साथ ट्रक की एक पुरानी तस्वीर ट्वीट की गई.

इस तस्वीर में ट्रक के पीछे लिखा है, "कृपया हॉर्न न बजाएं, मोदी सरकार सो रही है."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

सोशल मीडिया पर पार्टी के इस तरह के मज़ाक की काफ़ी लोग आलोचना कर रहे हैं.

लेकिन, ऐसे लोग भी कम नहीं हैं जिन्होंने इसी तस्वीर से कांग्रेस को निशाना बना लिया है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

क्या फ़ोटो से छेड़छाड़ हुई है?

बीते कुछ महीनों में ऐसे बिल और शादी के कार्ड सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर किये गए हैं जिन पर मोदी की तस्वीर या उनके समर्थकों की मोदी को वोट देने की अपील छपी हुई थी.

कुछ लोग इस ट्रक की तस्वीर को उन सभी चीज़ों पर कांग्रेस का जवाब बता रहे हैं.

लेकिन, राजस्थान से पंजीकृत इस ट्रक की असली तस्वीर में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है जो कांग्रेस के ट्वीट में दिखाई देता है.

किसी ने एडिटिंग की मदद से इस ट्रक के पीछे एक सफेद प्लेट जोड़ी है जिस पर कुछ लिखा जा सके.

ट्रक की असली तस्वीर

ये पहली बार नहीं है जब ट्रक की इसी तस्वीर का ऐसा इस्तेमाल किया गया हो.

रिवर्स सर्च इमेज के नतीजे बताते हैं कि फ़ोटोशॉप के ज़रिए ट्रक के पीछे न सिर्फ़ मोदी, बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ भी संदेश लिखे जा चुके हैं.

एक साल पहले भी दिखी थी ये तस्वीर

एक्टिविस्ट और लेखिका मधु किश्वर ने पिछले साल फरवरी में यही तस्वीर ट्वीट की थी.

इस कारण कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनका मज़ाक बना रहे हैं. कुछ लोगों ने लिखा है कि क्या कांग्रेस और मधु किश्वर एक ही व्हॉट्सऐप ग्रुप में शामिल हैं.

मधु किश्वर के ट्वीट की तस्वीर

इमेज स्रोत, Twitter/@madhukishwar

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)