विवाद के बाद रामचंद्र गुहा ने बीफ़ खाते हुए तस्वीर डिलीट की

इमेज स्रोत, Ramchandra Guha
चर्चित लेखक और इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने गोवा में बीफ़ खाते हुए अपनी फोटो को ट्विटर से हटा लिया है. उनका कहना है कि ये तस्वीर बेस्वाद थी.
रामचंद्र गुहा सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के आलोचक हैं और उनका कहना है कि उन्होंने ये ट्वीट भाजपा के पाखंड पर निशाना साधने के लिए किया था.
गोवा और केंद्र में सत्ताधारी भाजपा भारत के कई राज्यों में बीफ़ का विरोध करती है लेकिन गोवा में बीफ़ पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

इमेज स्रोत, Twitter
रामचंद्र गुहा का ये भी कहना है कि बीफ़ खाते हुए तस्वीर पोस्ट करने के बाद उन्हें कई धमकी भरे फ़ोन कॉल आए.
एक ट्वीट में उन्होंने कहा, "मैंने गोवा में लंच करते हुए अपनी तस्वीर हटा दी है क्योंकि ये कई लोगों को ख़राब लग सकती थी."
उन्होंने कहा, "लेकिन मैं बीफ़ को लेकर भाजपा के दोगलेपन को फिर से सामने लाना चाहूंगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने कहा कि लोगों के पास अपनी पसंद से खाने, अपनी पसंद के कपड़े पहनने और अपनी पसंद से प्रेम करने का अधिकार होना चाहिए.
गुहा ने डिलीट किए ट्वीट में बीफ़ खाते हुए अपनी तस्वीर के साथ लिखा था, "पुराने गोवा में एक जादुई सुबह के बाद हम पणजी में दोपहर का भोजन कर रहे हैं. चूंकि ये बीजेपी शासित प्रांत है इसलिए मैं जश्न में बीफ़ खा रहा हूं."
हालांकि बाद में ट्वीट को डिलीट करने के बाद गुहा ने लिखा, "तस्वीर के केंद्र में अपने आप को रखना दिखावा था और ये ख़राब भी था. मैं शब्दे के माध्यम से भी भी वही बात कह सकता था, जैसे मैंने अब कही है."
कई लोगों ने गुहा की गांधीवादी होते हुए भी मांस खाने को लेकर आलोचना की. गुहा ने अपनी आलोचना का जबाव भी दिया.
गुहा ने आरोप भी लगाया कि कुछ लोगों ने उन्हें और उनकी पत्नी को धमकियां भी दी हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
गुहा ने भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ के पूर्व अधिकारी आरके यादव की आलोचना का जबाव देते हुए लिखा , "ये धमकाई भरे ट्वीट रॉ के एक पूर्व अधिकारी का है. मैं इसे रिकॉर्ड पर रख रहा हूं और धमकी भरे हर ट्वीट के साथ ऐसा ही करूंगा."
अपने ट्वीट में आरके यादव ने लिखा था, "अगर कोई हिंदू बीफ़ खाता है और उसका प्रचार करता है तो वो इस धर्म पर धब्बा है. एक रामचंद्र गुहा ऐसा कर रहे हैं. ऐसे प्रचार के ज़रिए वो समूचे हिंदू समाज को छेड़ रहे हैं. उन्हें करारा जबाव दिया जाना चाहिए."
वहीं कुछ यूज़र ने रामचंद्र गुहा के उस सितंबर 2015 के उस ट्वीट की ओर भी ध्यान दिलाया है जिसमें उन्होंने अपने आप को शाकाहारी बताया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
इस ट्वीट के बारे में किए गए सवाल पर रामचंद्र गुहा ने बताया कि कुछ सालों के लिए वो मांसाहारी भी थे और बाद में फिर से शाकाहारी बन गए.
लेकिन रविवार को पोस्ट की गई तस्वीर दर्शाती है कि उन्होंने फिर से मांस खाना शुरू कर दिया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















