You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
दुनिया का सबसे ‘हैंडसम’ प्रधानमंत्री कौन होगा?
- Author, ज़फ़र सैयद
- पदनाम, बीबीसी उर्दू, इस्लामाबाद
आश्चर्यजनक रूप से इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट पाई जाती हैं जो दुनिया के विभिन्न देशों के प्रमुखों और राजनेताओं की ख़ूबसूरती की तुलना करती हैं.
ऐसी ही एक वेबसाइट hottestheadsofstate.com है जो अपने नाम के अनुसार दुनिया के अलग-अलग देशों के प्रमुखों को रेटिंग देती है.
फ़िलहाल इस सूची में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शीर्ष पर हैं. उनके बाद स्पेन के पेद्रो सांचेज़ दूसरे और भूटान के राजा जिगमे खेसर नामगेयाल वांगचुक तीसरे स्थान पर हैं.
हालांकि, पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर बहस चल रही है कि अगर अगले चंद दिनों के अंदर-अंदर इमरान ख़ान अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो क्या वह किसी देश के सबसे हैंडसम प्रमुख नेता बन जाएंगे?
इसी कड़ी में ट्विटर पर एक यूज़र आएशा ने लिखा, "जस्टिन ट्रूडो को भूल जाएं. लेडीज़ एंड जेंटलमेन आपके सामने पेश किए जाते हैं, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ पाकिस्तान के सबसे हैंडसम प्रधानमंत्री मिस्टर इमरान ख़ान."
कुछ ऐसे ही विचार पत्रकार राबिया अनअम के थे. उन्होंने जीत के बाद इरमान ख़ान के भाषण ख़त्म होते ही कहा था कि अब ट्रूडो दुनिया के सबसे 'हैंडसम' प्रमुख नहीं रहे.
एक दूसरे ट्विटर यूज़र इंजीनियर सद्दाम ख़ान ने ट्वीट किया, "प्यारे ट्रूडो! मेरे प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से मिलिए. शर्माइयेगा नहीं क्योंकि वो आपसे अधिक ख़ूबसूरत हैं."
मारिया शमीम नामक एक यूज़र ने लिखा, "ट्रूडो, मैक्रों, जेसिंडा और अब इमरान ख़ान. ये जवान, जवान लगने वाले हैंडसम नेताओं का दौर है."
इसी तरह की एक और सूची में इमरान ख़ान पहले से ही शामिल हैं. इसमें दुनिया के नौ ख़ूबसूरत राजनेताओं को शामिल किया गया है और इसमें इटली की पूर्व मंत्री मारा कारफ़ागना शीर्ष पर हैं. इसके बाद पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी ख़ार तीसरे जबकि इमरान ख़ान नौवें नंबर पर हैं.
इसके अलावा इस तरह के ट्विटर ट्रेंड्स पर भी लोगों ने अपनी नाख़ुशी ज़ाहिर की है और कई ने इमरान ख़ान को ट्रूडो से हैंडसम बताने पर भी सवाल किए हैं.
आशिर इस्लाम ट्वीट करते हैं, "इस वक़्त नए पाकिस्तान में सबसे अधिक आंखों के अस्पतालों की ज़रूरत है, ख़ासतौर पर उन लोगों के लिए जिनको जस्टिन ट्रूडो से अधिक इमरान ख़ान हैंडसम नज़र आ रहे हैं."
इमरान ख़ान सबसे हैंडसम प्रमुख नेता बनेंगे या नहीं यह तो रेटिंग और ऑनलाइन पोलिंग से ही पता चलेगा लेकिन उससे पहले उन्हें पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अपना बहुमत साबित करना होगा.
आम चुनावों में उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ सबसे बड़ा दल बनकर ज़रूर उभरी है लेकिन उनके पास पूर्ण बहुमत नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)