You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ढाका की यूनिवर्सिटी में चुंबन की तस्वीर पर हंगामा
- Author, संजना चौधरी
- पदनाम, बीबीसी बांग्ला, ढाका
बीते कई दिनों से गर्मी से बेहाल बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बारिश के बाद राहत मिली है.
बारिश के बाद ढाका में मौसम तो ठंडा हो गया है लेकिन बारिश में ली गई एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बहस गरमा दी है.
ढाका के एक विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच निजी पलों की कुछ तस्वीरें वायरल हो गई हैं. इन तस्वीरों में छात्र किस करते नज़र आ रहे हैं.
इन तस्वीरों को लेकर खासी चर्चा हो रही है. मामले की खूब आलोचना भी की जा रही है.
इस पूरे विवाद को जन्म दिया है एक फोटो जर्नलिस्ट जीबन अहमद ने.
जीबन ने सोमवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में एक जोड़े की चुंबन करते हुए तस्वीर उतार ली थी.
बाद में उन्होंने ये तस्वीर अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर कर दी.
सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या फोटोग्राफर ने युवा जोड़े से तस्वीर इस्तेमाल करने (खासकर सोशल मीडिया पर) की इजाज़त ली थी?
'एतराज़ नहीं जताया'
जीबन अहमद ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने किसी भी जोड़े से तस्वीर उतारने और सोशल मीडिया पर इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं ली थी.
लेकिन उनका दावा है कि जोड़े ने उन्हें तस्वीरें लेते हुए देखा था. जीबन का कहना है, "तस्वीरे लेते वक्त उन्होंने कोई एतराज़ नहीं जताया."
इसपर जीबन से पूछा गया कि किसी के एतराज़ ना जताने का मतलब क्या उसकी इजाज़त मिल जाना होता है?
जीबन अहमद ने जवाब दिया, "जब मैंने इस तस्वीर को फेसबुक पर पोस्ट किया था, मुझे नहीं लगता उस वक्त ये वायरल हुई होगी."
बाद में जीबन ने उस तस्वीर को अपने फेसबुक पेज से हटा दिया था.
सुरक्षा का सवाल
ढाका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर फहमिदुल हक ने कहा कि किसी के निजी पलों को कैमरे में कैद करने से पहले इजाज़त ली जानी चाहिए और सोशल मीडिया पर उन तस्वीरों को इस्तेमाल करनी की इजाज़त भी अलग से ली जानी चाहिए.
उन्होंने कहा, "इस तस्वीर की वजह से दोनों लोगों को समाज में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसकी वजह से दोनों की सुरक्षा को भी ख़तरा हो सकता है."
एक दूसरे को सार्वजनिक तौर पर किस करने की इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी टिप्पणियां भी हो रही हैं.
कई लोगों ने बांग्लादेश के सामाजिक मूल्यों का हवाला देते हुए नकारात्मक कमेंट किए.
कई लोगों ने फोटोग्राफर के गैर-ज़िम्मेदाराना रवैये पर भी सवाल उठाए. कई दूसरे लोगों ने सार्वजनिक जगहों पर चुंबन करने को गलत बताया.
ताहिद निशान नाम के एक फेसबुक यूज़र ने लिखा, "दोनों लोगों के बीच ऐसा रिश्ता होना सामान्य बात है, लेकिन इसमें प्राइवेसी ज़रूरी है."
अतिकुर रहमान ने लिखा, "क्या वो चाहते होंगे कि उनकी तस्वीरें ली जाएं और इस तरह वायरल कर दी जाएं? इन तस्वीरों ने उन्हें शर्मिंदा किया है."
कुछ लोगों ने इस तस्वीर की तारीफ़ भी की और इसे प्यार की सहज अभिव्यक्ति बताया.
कुछ लोगों ने तस्वीर के साथ छेड़छाड़ किए जाने की भी बात कही. लोगों ने दावा किया कि तस्वीर की बैकग्राउंड को बदला गया है.
हालांकि फोटोग्राफर जीबन अहमद ने इन दावों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि तस्वीरें में कोई एडिटिंग नहीं की गई है.
"तस्वीर लेने के लिए खास लेंस का इस्तेमाल किया गया था, इसलिए बैकग्राउंड कुछ अलग लग रहा है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)