You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ट्रंप ने ख़ुद को वेनेज़ुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति बताया, कहा- पाँच करोड़ बैरल तेल अमेरिका आ रहा है
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है.
इस पोस्ट में उन्होंने अपने को वेनेज़ुएला का 'कार्यवाहक राष्ट्रपति' बताया है.
इस पोस्ट में ट्रंप का एक ऑफ़िशियल पोट्रेट है और उसके साथ लिखा है 'कार्यवाहक राष्ट्रपति, वेनेज़ुएला, वर्तमान कार्यकाल जनवरी 2026.'
इसमें यह भी ज़िक्र है कि ट्रंप संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें और 47वें राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने ये पद 20 जनवरी 2025 को संभाला था.
वैसे वेनेज़ुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ हैं.
इसी महीने की शुरुआत में अमेरिका ने वेनेज़ुएला के ख़िलाफ़ 'बड़े पैमाने पर' हमला किया था, जिसमें देश के नेता निकोलस मादुरो को पकड़ लिया गया था.
मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को न्यूयॉर्क ले जाया गया था, जहाँ उन पर नार्को-टेरेरिज़्म की साज़िश के आरोप लगाए गए हैं.
ट्रंप ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में ये भी कहा है कि वेनेज़ुएला से जो पाँच करोड़ बैरल तेल अमेरिका भेजा जाना था, वह रास्ते में है और इसकी क़ीमत करीब 4.2 अरब डॉलर है.
अभी तक किसके हाथ थी कमान?
वेनेज़ुएला पर कार्रवाई के बाद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका वेनेज़ुएला की ज़िम्मेदारी तब तक संभालेगा "जब तक ऐसा समय न जाए कि अमेरिका सत्ता हस्तांतरण सुरक्षित, उचित और न्यायसंगत ढंग से कर पाए."
उन्होंने कहा, "हम यह जोख़िम नहीं उठा सकते कि वेनेज़ुएला में कोई ऐसा व्यक्ति सत्ता संभाल ले, जिसके मन में वेनेज़ुएला के लोगों के हित न हों."
वेनेज़ुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ को पिछले हफ़्ते ही औपचारिक रूप से देश की अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई थी.
इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि वेनेज़ुएला की अंतरिम सरकार अमेरिका को पाँच करोड़ बैरल हाई क्वॉलिटी वाला प्रतिबंधित तेल सौंपेगी. इसे बाज़ार भाव पर बेचा जाएगा और इससे होने वाली कमाई उनके नियंत्रण में रहेगी.
ट्रंप ने कहा था, "अमेरिकी राष्ट्रपति होने के नाते ये राशि मेरे नियंत्रण में रहेगी, ताकि यह सुनिश्चित हो कि इसका इस्तेमाल वेनेज़ुएला और अमेरिकी लोगों के फ़ायदे के लिए हो रहा है. मैंने ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट को कहा है कि वह इस योजना को फ़ौरन अमल में लाएँ. ये (तेल) स्टोरेज शिप और अनलोडिंग डॉक के ज़रिए अमेरिका लाया जाएगा."
ट्रंप ने वेनेज़ुएला को लेकर अब क्या कहा?
अमेरिकी कार्रवाई के बाद वेनेज़ुएला की स्थिति के बारे में ट्रंप से जब रविवार को सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "वेनेज़ुएला वाकई अच्छा कर रहा है. हम उनकी लीडरशिप के साथ मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं. हम देखेंगे कि चीज़ें किस तरह से काम करती हैं."
ट्रंप से जब उनकी और वेनेज़ुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "वह अच्छी हैं. उन्होंने हमसे कहा कि हम पाँच करोड़ बैरल तेल ले जा सकते हैं और मैंने कहा - हाँ हम कर सकते हैं. इसकी क़ीमत 4.2 अरब डॉलर (क़रीब 378 अरब रुपए) है, और ये फ़िलहाल अमेरिका पहुँचने के रास्ते में है."
इससे पहले ट्रंप ये भी कह चुके हैं कि वेनेज़ुएला में अमेरिकी तेल उद्योग 18 महीनों के अंदर पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा.
उन्होंने उम्मीद जताई थी कि इससे वेनेज़ुएला में बड़ा निवेश आएगा.
हालाँकि, विश्लेषकों ने इससे पहले बीबीसी को बताया था कि वेनेज़ुएला के तेल उत्पादन के पुराने स्तर को बहाल करने में दसियों अरब डॉलर की लागत आ सकती है और इसमें एक दशक तक का समय लग सकता है.
वेनेज़ुएला के पास कितना तेल?
हाल के दिनों में डोनाल्ड ट्रंप यह तर्क देते रहे हैं कि अमेरिकी तेल कंपनियाँ वेनेज़ुएला के ऑयल इंफ़्रास्ट्रक्चर को सुधार सकती हैं.
वेनेज़ुएला के पास अनुमान के तौर पर 303 अरब बैरल तेल है, जो दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार माना जाता है.
लेकिन देश का तेल उत्पादन साल 2000 के बाद से लगातार घटता जा रहा है.
ट्रंप प्रशासन वेनेज़ुएला के इन तेल भंडारों में अमेरिका के लिए ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी संभावनाएँ देखता है.
हालाँकि, वेनेज़ुएला में तेल उत्पादन को बढ़ाना अमेरिकी कंपनियों के लिए काफ़ी महंगा साबित हो सकता है.
इसके अलावा, वेनेज़ुएला का तेल हेवी क्रूड होता है, जिसे रिफ़ाइन करना भी मुश्किल है.
फिलहाल वहाँ केवल एक अमेरिकी कंपनी शेवरॉन काम कर रही है.
वेनेज़ुएला से मादुरो को पकड़कर ले जाने को सही ठहराते हुए ट्रंप ने यह भी दावा किया था कि वेनेज़ुएला ने 'एकतरफ़ा तरीक़े से अमेरिकी तेल की ज़ब्ती और चोरी की है.'
बीबीसी के लिए कलेक्टिवन्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.