You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ये है प्यार से भरी हरी-हरी सुरंग
क्या कोई रेल की पटरी दुनिया की सबसे रोमांटिक जगह हो सकती है.
जी हां ऐसी एक सुरंगनुमा रेल पटरी है पश्चिमी यूक्रेन में जिसके लोग दीवाने हो रहे है.
कुछ वक्त पहले तक 'टनल ऑफ लव' यानी प्यार की सुरंग के बारे में लोग कम ही जानते थे.
लेकिन सोशल मीडिया ने इस खूबसूरत जगह को दुनियाभर में लोकप्रिय कर दिया है.
दरअसल टनल ऑफ लव एक रेलवे ट्रैक है, जिसके इर्द-गिर्द लगे ढेर सारे पेड़ के चलते ये किसी सुरंग जैसी नज़र आती हैं. ये खूबसूरत कुदरती ढांचा किसी का भी मन मोह लेता है.
इस सुरंग के एक छोर पर प्लाईवुड का कारखाने है, जहां का माल लेकर रेलगाड़ी इस हरी-भरी सुरंग से गुज़रती हैं.
प्यार की इस सुरंग में क्या खास है?
कैसे ये रेललाइन इंटरनेट पर वायरल हो गई? और कैसे ये जगह दुनिया की सबसे रोमांस वाली जगहों में शुमार हो गई?
दरअसल 2009 तक इस जगह के बारे में सिर्फ़ स्थानीय लोग जानते थे.
एक बार एक फोटोग्राफर एक नवविवाहित जोड़े की अलग-अलग जगह पर तस्वीरें उतार रहा था.
उसने जोड़े की एक तस्वीर इस सुरंग में भी लीं.
सोशल मीडिया पर डालते ही उनकी ये तस्वीर वायरल हो गई और टनल ऑफ लव यानी प्यार की ये सुरंग दुनिया भर में मशहूर हो गई.
प्रेमी कहते हैं कि ये दुनिया की सबसे रोमेंटिग जगहों में से एक है.
मान्यता है कि यहां के पेड़ पर रिबन बांधने से हर इच्छा पूरी हो जाती है.
चीन और जापान के दूर-दराज के इलाकों से लोग यहां फ़िल्में और कमर्शियल शूट करने आते हैं.
इस सुरंग से जुड़ी एक और रोचक कहानी है.
कहते हैं कि अमरीका और सोवियत संघ के शीत युद्ध के दौर में यहां एक सैन्य अड्डा हुआ करता था.
सैन्य अभियानों को छिपाने के लिए इस नज़दीकी रेलवे ट्रेक के आस-पास कई पेड़ लगा दिए गए, ताकि ट्रेन में बैठे लोगों को कुछ नज़र ना आए.
सुरंग बीच से दो भागों में बटी हुई है. जिसका एक रास्ता तो प्लाईवुड फैक्ट्री की तरफ जाता है. लेकिन दूसरा रास्ता कहां जाता है, ये किसी को नहीं पता.
इस सुरंग का इतिहास चाहे कुछ भी रहा हो, लेकिन आज ये प्यार करने वालों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है.
ये भी पढ़े...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)