ये है प्यार से भरी हरी-हरी सुरंग

प्यार की गली

इमेज स्रोत, ANDREW KRAVCHENKO

क्या कोई रेल की पटरी दुनिया की सबसे रोमांटिक जगह हो सकती है.

जी हां ऐसी एक सुरंगनुमा रेल पटरी है पश्चिमी यूक्रेन में जिसके लोग दीवाने हो रहे है.

कुछ वक्त पहले तक 'टनल ऑफ लव' यानी प्यार की सुरंग के बारे में लोग कम ही जानते थे.

लेकिन सोशल मीडिया ने इस खूबसूरत जगह को दुनियाभर में लोकप्रिय कर दिया है.

प्यार की गली

इमेज स्रोत, ANDREW KRAVCHENKO

दरअसल टनल ऑफ लव एक रेलवे ट्रैक है, जिसके इर्द-गिर्द लगे ढेर सारे पेड़ के चलते ये किसी सुरंग जैसी नज़र आती हैं. ये खूबसूरत कुदरती ढांचा किसी का भी मन मोह लेता है.

इस सुरंग के एक छोर पर प्लाईवुड का कारखाने है, जहां का माल लेकर रेलगाड़ी इस हरी-भरी सुरंग से गुज़रती हैं.

प्यार की गली

इमेज स्रोत, ANDREW KRAVCHENKO

प्यार की इस सुरंग में क्या खास है?

कैसे ये रेललाइन इंटरनेट पर वायरल हो गई? और कैसे ये जगह दुनिया की सबसे रोमांस वाली जगहों में शुमार हो गई?

दरअसल 2009 तक इस जगह के बारे में सिर्फ़ स्थानीय लोग जानते थे.

एक बार एक फोटोग्राफर एक नवविवाहित जोड़े की अलग-अलग जगह पर तस्वीरें उतार रहा था.

उसने जोड़े की एक तस्वीर इस सुरंग में भी लीं.

सोशल मीडिया पर डालते ही उनकी ये तस्वीर वायरल हो गई और टनल ऑफ लव यानी प्यार की ये सुरंग दुनिया भर में मशहूर हो गई.

प्यार की गली

इमेज स्रोत, ANDREW KRAVCHENKO

प्रेमी कहते हैं कि ये दुनिया की सबसे रोमेंटिग जगहों में से एक है.

मान्यता है कि यहां के पेड़ पर रिबन बांधने से हर इच्छा पूरी हो जाती है.

चीन और जापान के दूर-दराज के इलाकों से लोग यहां फ़िल्में और कमर्शियल शूट करने आते हैं.

प्यार की गली

इमेज स्रोत, ANDREW KRAVCHENKO

इस सुरंग से जुड़ी एक और रोचक कहानी है.

कहते हैं कि अमरीका और सोवियत संघ के शीत युद्ध के दौर में यहां एक सैन्य अड्डा हुआ करता था.

प्यार की गली

इमेज स्रोत, ANDREW KRAVCHENKO

सैन्य अभियानों को छिपाने के लिए इस नज़दीकी रेलवे ट्रेक के आस-पास कई पेड़ लगा दिए गए, ताकि ट्रेन में बैठे लोगों को कुछ नज़र ना आए.

सुरंग बीच से दो भागों में बटी हुई है. जिसका एक रास्ता तो प्लाईवुड फैक्ट्री की तरफ जाता है. लेकिन दूसरा रास्ता कहां जाता है, ये किसी को नहीं पता.

प्यार की गली

इमेज स्रोत, ANDREW KRAVCHENKO

इस सुरंग का इतिहास चाहे कुछ भी रहा हो, लेकिन आज ये प्यार करने वालों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है.

ये भी पढ़े...

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)