स्मॉग पर ख़ुद फंस गए अरविंद केजरीवाल?

इमेज स्रोत, AFP
दिल्ली में इन दिनों स्मॉग का कहर जारी है. स्कूली बच्चों की छुट्टी कर दी गई है और दूसरे लोगों को भी कई एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.
लेकिन इस स्मॉग की वजह क्या है?
ऐसा कहा जा रहा है कि पंजाब-हरियाणा में पुआल जलाने से दिल्ली की तरफ़ धुआं आ रहा है और उत्तर प्रदेश की तरफ़ से आने वाली नमी उसमें मिलकर राजधानी का दम घोंट रही है.
स्मॉग के मामले में बुधवार को दिल्ली की हालत सबसे ख़राब थी. और प्रशासन भी हरकत में आया.

इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "मेरा दफ़्तर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से वक़्त लेने की लगातार कोशिश कर रहा है ताकि उन दोनों से मेरी मुलाक़ात हो सके. ये आपातकाल है."
इस पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट से जवाब दिया, "अरविंद केजरीवाल, मैं पुआल जलाने और प्रदूषण पर आपकी चिंता समझता हूं लेकिन इस समस्या का निवारण सिर्फ़ केंद्र निकाल सकता है क्योंकि इसका असर भी देश भर पर है."
फिर केजरीवाल ने लिखा, "मैं आपकी बात से सहमत हूं कि केंद्र सरकार को आगे आना चाहिए लेकिन मुझे कुछ वक़्त दीजिए ताकि हम लोग विचार कर केंद्र के सामने एक योजना रख सकें. दिल्ली का दम घुट रहा है."

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज स्रोत, Twitter
अमरिंदर ने ट्वीट किया, "हालात गंभीर हैं लेकिन पंजाब लाचार है क्योंकि समस्या बड़ी है और राज्य के पास किसानों को मुआवज़ा देने के लिए कोई पैसा नहीं है जिससे उन्हें पुआल जलाने से रोका जा सके."
फिर केजरीवाल ने लिखा, "सर, सबसे अच्छा रहेगा कि हम मुलाक़ात करें. क्या आप बता सकते हैं कि कितने फ़ंड की ज़रूरत होगी? हम दोनों मिलकर केंद्र से आग्रह कर सकते हैं. इससे दोनों राज्यों के लोगों को परेशानी हो रही है."
एक तरफ़ केजरीवाल-अमरिंदर के बीच टि्वटर पर ये चर्चा जारी थी. तभी दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर ही एक वीडियो जारी किया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इस वीडियो में कुछ लोग टोपी (आम आदमी पार्टी जैसी) लगाए हुआ पुआल जला रहे हैं और पंजाब सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं.
कपिल मिश्रा ने लिखा है, "देखिए केजरीवाल किस तरह दिल्ली से खेल रहे हैं. पंजाब विधानसभा में आप नेता पुआल जला रहे हैं और यहां अरविंद केजरीवाल, कैप्टन अमरिंदर से मिलने का वक़्त मांगने का नाटक कर रहे हैं. इनसे भी बात नहीं हो पा रही क्या?"
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल खैरा ने 15 अक्टूबर को लुधियाना के समराला में किसानों के विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की थी और इस प्रदर्शन में पुआल भी जलाई गई थी.

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज स्रोत, Twitter
पुआल जलाने वाले किसानों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करने के फ़ैसले का विरोध में आयोजित इस प्रदर्शन में खैरा ने पुआल जलाते हुए तस्वीर भी खिंचवाई थीं. इस प्रदर्शन में आप के कार्यकर्ता केजरीवाल की तस्वीर लिए दिख रहे हैं.
कपिल मिश्रा ने गुरुवार को ट्वीट किया, "पंजाब में AAP के 20 MLAs है. ये अगर चाहे तो पराली जलाने पर रोक लगा सकते है. पंजाब की विधानसभा में कानून ला सकते है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













