KBC कुछ लोगों को मालदार बना रहा है और कुछ को...

अमिताभ बच्चन, कौन बनेगा करोड़पति, सोशल मीडिया, मीम्स, फ़ेसबुक, ट्विटर, चुटकुले

इमेज स्रोत, Getty Images

मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं कौन बनेगा करोड़पति से. टेलीविज़न की दुनिया में ये डायलॉग बेहद ख़ास है. हाल में ख़बर आई थी कि ये शो टीआरपी के मामले में दूसरे सीरियल पर भारी पड़ रहा है.

एक तरफ इसे होस्ट करने वाले अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है तो दूसरी ओर जानकारी का पिटारा खुलने और करोड़ों का इनाम जीतने का रोमांच इसे बेहद ख़ास बनाता है.

अमिताभ बच्चन, कौन बनेगा करोड़पति, सोशल मीडिया, मीम्स, फ़ेसबुक, ट्विटर, चुटकुले

इमेज स्रोत, Getty Images

इस बार का केबीसी कुछ हटकर है और इसका दूसरा रूप लोगों के सामने रखा है सोशल मीडिया ने. केबीसी का नौवां सीज़न शुरू हुआ और होस्ट अमिताभ बच्चन के कुछ डायलॉग्स मजेदार मीम्स और चुटकुलों में बदल गए हैं.

इनमें से कुछ तो इतने मज़ेदार हैं जिन्हें देखते ही हंसी छूट जाती है. फ़ेसबुक से लेकर और ट्विटर तक लोगों की क्रिएटिविटी और हाज़िरजवाबी देखने को मिल रही है.

इनमें से कुछ ऐसे ही मीम्स हम आपके लिए चुनकर लाए हैं:

अमिताभ बच्चन, कौन बनेगा करोड़पति, सोशल मीडिया, मीम्स, फ़ेसबुक, ट्विटर, चुटकुले

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, जाओ, दो घंटे बाद आना

जब आप किसी सरकारी ऑफिस में लंच के वक़्त जाते हैं,

अमिताभ बच्चन, कौन बनेगा करोड़पति, सोशल मीडिया, मीम्स, फ़ेसबुक, ट्विटर, चुटकुले

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, ओके, बाय

जब कोई रिलेशनशिप में जाता है तो अपने दोस्तों से कहता है,

अमिताभ बच्चन, कौन बनेगा करोड़पति, सोशल मीडिया, मीम्स, फ़ेसबुक, ट्विटर, चुटकुले

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, बस पांच मिनट का ब्रेक लूंगा

33 सेकेंड तक पढ़ाई करने के बाद मेरा अगला कदम,

अमिताभ बच्चन, कौन बनेगा करोड़पति, सोशल मीडिया, मीम्स, फ़ेसबुक, ट्विटर, चुटकुले

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, बाय-बाय प्यारी किडनी, विल मिस यू

आईफ़ोन-10 का दाम जानने के बाद मैंने अपनी किडनी से कहा,

अमिताभ बच्चन, कौन बनेगा करोड़पति, सोशल मीडिया, मीम्स, फ़ेसबुक, ट्विटर, चुटकुले

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, दोस्त टॉप करे तो ज्यादा दुख होता है

परीक्षा की रात से पहले 'मैंने कुछ नहीं पढ़ा' कहने वाली दोस्त जब टॉप करती है,

अमिताभ बच्चन, कौन बनेगा करोड़पति, सोशल मीडिया, मीम्स, फ़ेसबुक, ट्विटर, चुटकुले

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, बस कर भाई, रुलाएगा क्या?

जब आपका दोस्त आपसे 'इश्क-विश्क' के सिलसिले में टिप्स मांगे और आप सदियों से सिंगल हों,

...और ये वाला सबसे घातक है. जब आप बॉस से सैलरी बढ़ाने को कहते हैं

अमिताभ बच्चन, कौन बनेगा करोड़पति, सोशल मीडिया, मीम्स, फ़ेसबुक, ट्विटर, चुटकुले

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, 'दो जून की रोटी खाऊंगा सर'

केबीसी का यह सीज़न 23 अक्टूबर को पूरा होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिएआप यहांक्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)