KBC कुछ लोगों को मालदार बना रहा है और कुछ को...

इमेज स्रोत, Getty Images
मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं कौन बनेगा करोड़पति से. टेलीविज़न की दुनिया में ये डायलॉग बेहद ख़ास है. हाल में ख़बर आई थी कि ये शो टीआरपी के मामले में दूसरे सीरियल पर भारी पड़ रहा है.
एक तरफ इसे होस्ट करने वाले अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है तो दूसरी ओर जानकारी का पिटारा खुलने और करोड़ों का इनाम जीतने का रोमांच इसे बेहद ख़ास बनाता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस बार का केबीसी कुछ हटकर है और इसका दूसरा रूप लोगों के सामने रखा है सोशल मीडिया ने. केबीसी का नौवां सीज़न शुरू हुआ और होस्ट अमिताभ बच्चन के कुछ डायलॉग्स मजेदार मीम्स और चुटकुलों में बदल गए हैं.
इनमें से कुछ तो इतने मज़ेदार हैं जिन्हें देखते ही हंसी छूट जाती है. फ़ेसबुक से लेकर और ट्विटर तक लोगों की क्रिएटिविटी और हाज़िरजवाबी देखने को मिल रही है.
इनमें से कुछ ऐसे ही मीम्स हम आपके लिए चुनकर लाए हैं:

इमेज स्रोत, Twitter
जब आप किसी सरकारी ऑफिस में लंच के वक़्त जाते हैं,

इमेज स्रोत, Twitter
जब कोई रिलेशनशिप में जाता है तो अपने दोस्तों से कहता है,

इमेज स्रोत, Twitter
33 सेकेंड तक पढ़ाई करने के बाद मेरा अगला कदम,

इमेज स्रोत, Twitter
आईफ़ोन-10 का दाम जानने के बाद मैंने अपनी किडनी से कहा,

इमेज स्रोत, Twitter
परीक्षा की रात से पहले 'मैंने कुछ नहीं पढ़ा' कहने वाली दोस्त जब टॉप करती है,

इमेज स्रोत, Twitter
जब आपका दोस्त आपसे 'इश्क-विश्क' के सिलसिले में टिप्स मांगे और आप सदियों से सिंगल हों,
...और ये वाला सबसे घातक है. जब आप बॉस से सैलरी बढ़ाने को कहते हैं

इमेज स्रोत, Twitter
केबीसी का यह सीज़न 23 अक्टूबर को पूरा होगा.












