सोशल: कंगना रनौत की बहन का ऋतिक रोशन पर पलटवार

इमेज स्रोत, Getty Images
ऋतिक रोशन और कंगना रनौत की लड़ाई हर रोज़ नया रंग लेती जा रही है.
कंगना ने ऋतिक से कथित रिश्ते को लेकर कई बार खुलकर बात की है लेकिन अब ऋतिक भी 'खुले मंच' पर आ गए. जिस पर उन्हें कंगना की बहन रंगोली रनौत ने जवाब भी दिया.
ऋतिक ने आज ट्विटर पर एक लंबा बयान जारी करके सार्वजनिक तौर पर अपना पक्ष रखा. हालांकि उन्होंने अपने बयान में कहीं भी कंगना का नाम नहीं लिया.

इमेज स्रोत, Twitter
उन्होंने अपने बयान में लिखा, ''मुझे नहीं लगता है कि जब मैं इन सब में कहीं शामिल नहीं हूं तो जबरन अपना कैरेक्टर सर्टिफ़िकेट देकर इस सर्कस को बढ़ावा देने का कोई फ़ायदा नहीं है. मुझे मेरी मर्ज़ी के बगैर इस गंदी चर्चा में खींच लिया गया है.''

इमेज स्रोत, AFP
ऋतिक के इस लंबे ट्वीट के बाद कंगना की बहन ने उन पर पलटवार किया है. रंगोली ने एक बार फिर उसी तस्वीर को पोस्ट किया है, जिसे लेकर पहले भी काफ़ी विवाद हो चुका है.
तस्वीर पोस्ट करते हुए कंगना ने लिखा है, ''क्या ये आप नहीं हैं, जिसने कंगना को कमर से पकड़ रखा है और उसकी गर्दन को सूंघ रहा है, कौन है जो दिलचस्पी लेता नहीं दिख रहा?''

इमेज स्रोत, Twitter
रंगोली ने अपने ट्वीट में ऋतिक को टैग भी किया है.

इमेज स्रोत, Twitter
रंगोली ने महज़ दो से तीन घंटे में 5-6 ट्वीट किए हैं.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''क्या फर्क़ पड़ता है अगर आपकी पूर्व पत्नी वहां थीं. मुझे पता नहीं लेकिन तब हम सबने उनके आपके दोस्त से अफ़ेयर के चर्चे पढ़े थे. साबित कीजिए कि ये फोटोशॉप की गई तस्वीर है.''

इमेज स्रोत, Twitter
एक अन्य ट्वीट में रंगोली ने एक मेल का स्क्रीन शॉट पोस्ट पोस्ट किया है. जिसके साथ उन्होंने लिखा है, ''ये मेल ऋतिक ने कंगना को गॉसिप के लिए नहीं बल्कि ये दिखाने के लिए किया था कि वो उससे बातचीत के लिए आई पैड का इस्तेमाल करते हैं न कि लैपटॉप का.''
रंगोली ने एक और ट्वीट में लिखा है, ''साल 2016 में ऋतिक ने कहा था कि कोई बहरूपिया है जो कंगना को मूर्ख बना रहा है और मेरा टारगेट वो बहरूपिया है न कि कंगना.''

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज स्रोत, Twitter
इसी ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए रंगोली लिखती हैं, ''ऋतिक ने 3 वक़ील बदले और उद्देश्य भी, अब कंगना (उनके लिए) मानसिक रूप से बीमार है और उनकी टारगेट भी, न कि वो बहरूपिया.''












