मैं दिनों-दिन ठीक हो रही हूं: लेडी गागा

लेडी गागा, पॉप स्टार,सेहत, मांस पेशियों में दर्द, वर्ल्ड टूर

इमेज स्रोत, Getty Images

लेडी गागा ने ट्वीट करके अपने चाहने वालों को हेल्थ अपडेट दी है. उन्होंने लिखा है कि वो दिनों-दिन ठीक हो रही हैं.

शारीरिक तक़लीफ से परेशान गागा को अपना जॉन वर्ल्ड टूर रद्द करना पड़ा था. कुछ दिन पहले ही लेडी गागा ने इस बात की घोषणा की थी कि वो फ़ाइब्रोमायेल्जिया से पीड़ित हैं. इस स्थिति में पूरे शरीर में भयानक दर्द रहता है. साथ ही दर्द के प्रति संवेदनशीलता भी बढ़ जाती है.

लेकिन गागा ने ट्वीट करके अपने फैंस से कहा है कि अब उनसे इंतज़ार नहीं हो रहा है और वो जल्दी से जल्दी स्टेज पर वापसी करना चाहती हैं.

लेडी गागा, पॉप स्टार,सेहत, मांस पेशियों में दर्द, वर्ल्ड टूर

इमेज स्रोत, Twitter

हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि गागा इस वर्ल्ड टूर में हिस्सा लेंगी या नहीं लेकिन उनके चाहने वाले उनके स्टेज पर लौटने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. ऐसे में इस बात की उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोई घोषणा की जाएगी.

बैड रोमांस स्टार, रॉक इन रिओ इन ब्राज़ील फेस्टिवल पर परफ़ॉर्म करने वाली थीं लेकिन उन्होंने पिछले कुछ महीनों की अपनी सारी डेट्स वापस ले लीं.

उस समय उन्होंने कहा था 'मेरी सेहत ठीक नहीं है और इस वजह से मैं रॉक इन रियो में हिस्सा नहीं ले पा रही हूं.'

लेडी गागा, पॉप स्टार,सेहत, मांस पेशियों में दर्द, वर्ल्ड टूर

इमेज स्रोत, Twitter

'मैं आपसे यह समझ पाने की अपेक्षा करती हूं और ये वादा करती हूं कि मैं आउंगी और जल्दी ही परफ़ॉर्म भी करूंगी. मुझे माफ़ कीजिएगा और आप सभी को मेरा प्यार.'

लेडी गागा, पॉप स्टार,सेहत, मांस पेशियों में दर्द, वर्ल्ड टूर

इमेज स्रोत, Twitter

हाल ही में गागा नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री गागा : फ़ाइल फ़ीट टू में नज़र आई, जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की थी.

एक ओर जहां गागा का पूरा ध्यान अपनी सेहत पर है वहीं राजनीतिक मुद्दों पर उनकी बयानबाज़ी अब भी रुकी नहीं है. एक ट्वीट में उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की आलोचना की.

लेडी गागा, पॉप स्टार,सेहत, मांस पेशियों में दर्द, वर्ल्ड टूर

इमेज स्रोत, Twitter

गागा ने तूफ़ानी चक्रवाती तूफ़ान हार्वे, इरमा, जोस, मारिया और मेक्सिको के भूकंप पीड़ितों के लिए एक मिलियन डॉलर दान में देने का संकल्प भी किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)