सोशल-'जेएनयू के लिए टैंक मांगा था, रक्षा मंत्री मिल गया'

निर्मला सीतारमण

इमेज स्रोत, AFP

मोदी मंत्रिमंडल में रविवार को नए मंत्रियों के शामिल किए जाने के साथ के ही कई मंत्रियों के विभाग भी बदले गए हैं.

चार मंत्रियों की तरक्की हुई है और कुछ नए चेहरों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. अब देश की नई रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण होंगी.

वाणिज्य मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार मंत्री निर्मला सीतारमण को देश का नया रक्षा मंत्री बनाया गया है. ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी महिला को रक्षा मंत्रालय दिया गया है.

जेएनयू की छात्रा रहीं निर्मला सीतारमण ने वाणिज्य मंत्रालय में रहते हुए कई अहम समझौते किए. सीतारमण ने 1980 में जेएनयू में दाखिला लिया था और वहां से पीएचडी की.

मंत्रिमंडल विस्तार

इमेज स्रोत, PIB

संदीप घोष ने कहा, "निर्मला सीतारमण का रक्षा मंत्री बनना उत्तर कोरिया के विस्फ़ोट से बड़ा बम था. मीडिया को दोनों के बारे में कुछ पता नहीं था."

एक यूजर ने @rkhuria हैंडल से लिखा, "पिछले तीन साल से भाजपा जेएनयू को राष्ट्रविरोधी के रूप में दिखा रही है. आख़िरकार राष्ट्रविरोधी निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्री बना दिया."

ट्वीट्स

इमेज स्रोत, Twitter

पूर्वी ने ट्वीट किया, "दुनियावालों, हमसे बातचीत करना चाहते हैं? आपको सुषमा स्वराज की तरह स्मार्ट बनना होगा. हमसे लड़ना चाहते हैं? तो निर्मला सीतारमण जैसा कठोर होना होगा."

अंकित शाह ने ट्वीट किया, "क्या निर्मला सीतारमण को देखकर आपको अपने स्कूल के मैथ टीचर की याद नहीं आती?"

विशाल सूर्यवंशी ने लिखा, "पिछली महिला रक्षा मंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटा था. क्या अब बलूचिस्तान का नंबर है?"

प्रबल मट्टू ने ट्वीट किया, "जेएनयू के वाइस चासंलर ने कुछ हफ्ते पहले ही टैंक मांगा था, मोदी सरकार ने रक्षा मंत्री ही दे दिया."

जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने जुलाई में विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर सेना का एक टैंक रखने की इच्छा व्यक्त की थी.

दरअसल, करगिल दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कुलपति एम जगदीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और जनरल वीके सिंह से गुजारिश की कि वे विश्वविद्यालय को सेना का एक टैंक दिलवाने में मदद करें.

शिखर सूरी ने ट्वीट किया, "तो अब सभी कैफ़े पर सेना के जवान होंगे....अगर आपको जीएसटी को लेकर कोई दिक्कत है तो?"

ट्विटर हैंडल @Ct_ShiJin ने ट्वीट किया, "लोग पार्टटाइम रक्षा मंत्री और उनके कड़ी निंदा टाइप ट्वीट्स से बोर हो गए थे."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)