महामहिम ने की मोदी के मंत्री की खिंचाई

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच साल के कार्यकाल के मध्य में हैं और तीसरी बार उन्होंने मंत्रीमंडल का विस्तार किया है.
रविवार को धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमन और मुख़्तार अब्बास नक़वी को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई.
वहीं नौ नए मंत्रियों को भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद और गपनीयता की शपथ दिलाई.
सबसे पहले शपथ ली धर्मेंद्र प्रधान ने, लेकिन शपथ लेने के दौरान ही उनकी खिंचाई हो गई. दरअसल, शपथ लेते समय धर्मेद्र प्रधान ने एक शब्द का उच्चारण ग़लत किया, जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने झट से पकड़ लिया और तुरंत ठीक करवाया.

इमेज स्रोत, Twitter
हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब रामनाथ कोविंद ने शपथ ग्रहण समारोह में किसी की ग़लती पकड़ी है. इससे पहले वह लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप को भी ग़लत उच्चारण के लिए टोक चुके हैं वो भी बीच शपथ ग्रहण समारोह में.
सोशल मीडिया पर लोग जमकर इस बात की चर्चा कर रहे हैं.
राहुल कौशिक लिखते हैं कि रामनाथ कोविंद ने शपथ समारोह में ग़लत उच्चारण करने वाले नेता को टोकने की अपनी आदत को जारी रखा.

इमेज स्रोत, Twitter
प्राउड टू बी अ गर्ल नाम के हैंडल से लिखा गया है कि रामनाथ कोविंद ने पकड़ी प्रधान की ग़लती. पिछली बार लालू के बेटे को पकड़ा था.

इमेज स्रोत, Twitter
अभिषेक लिखते हैं कि रामनाथ कोविंद के आगे कोई भी ग़लत हिंदी नहीं बोल सकता है.

इमेज स्रोत, Twitter
हिना शर्मा लिखती है कि सबके सामने पड़ गई.

इमेज स्रोत, Twitter
मनोज कुमार साहू ने प्रधान की इस ग़लती पर तंज़ किया है कि जो अपनी मातृ भाषा में कुछ पंक्तियां भी नहीं पढ़ पा रहा है वह मोदी सरकार में है.

इमेज स्रोत, Twitter












