मैनचेस्टर में एक अजनबी महिला की तलाश

इमेज स्रोत, ANDREA BALLANCORE/PA
मैनचेस्टर में एक मां ने उस अजनबी महिला की तलाश शुरू की है, जिसने ट्रेन टिकट के लिए 85 पाउंड (लगभग 7032 रुपये) से उनकी बेटी की मदद की.
हुआ यूं कि रविवार को 16 वर्षीय इंडिया ब्लेनकोर की ट्रेन छूट गई थी. वो ग्रेटर मैनचेस्टर के स्टॉकपोर्ट से ब्रिस्टल के लिए जा रही थीं.
उनकी मां एन्ड्रिया ने कहा कि जब वो अगली ट्रेन के लिए पहुंचीं तो उन्हें मालूम चला कि उनका टिकट उस ट्रेन के लिए वैध नहीं था. तब वहां एक अजनबी महिला ने उनकी मदद की और ब्लेनकोर के किराए का भुगतान किया.
फेसबुक पोस्ट हुआ वायरल
इस महिला की तलाश के लिए एन्ड्रिया ब्लेनकोर के फ़ेसबुक पेज पर की गई अपील को ख़बर लिखे जाने तक 44 हज़ार लाइक्स मिल चुके हैं और 1.29 लाख से अधिक बार शेयर किया जा चुका है.
उनका कहना है, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि इसे हाथों हाथ इस तरह से लिया जाएगा. मैंने तो बस इतना सोचा था कि मदद करने वाली महिला इसे देख लेंगी और मुझे मैसेज करेंगी. हम वास्तव में उन्हें बताना चाहते है कि हम उनके कितने आभारी हैं."

इमेज स्रोत, Andrea Ballancore/Facebook
पहली बार अकेले लंबे सफ़र पर निकली थीं इंडिया
इंडिया ब्लेनकोर की मां ने कहा, "इंडिया स्टॉकपोर्ट में अपने दोस्तों के पास गई थी. हालांकि वहां से लौटते समय वो स्टेशन पर ट्रेन के निश्चित समय से आधे घंटे पहले पहुंच गई थी. फिर भी न जाने किन कारणों से उसकी ट्रेन छूट गई. वो पहली बार अकेली इतना लंबा सफ़र कर रही थी."
उनकी मां ने आगे बताया, "अपने बच्चों के साथ यात्रा कर रहीं ब्लॉन्ड बालों वाली एक महिला ने मेरी बेटी की मदद की. लेकिन मेरी बेटी के पास ट्रेन पकड़ने के लिए समय कम था जिसकी वजह से वो उनका नाम नहीं पूछ सकी."
वे कहती हैं, "इंडिया ने उन्हें 15 पाउंड (लगभग 1200 रुपये) देने की कोशिश की जिसे उन्होंने लेने से मना कर दिया. संभवतः वो सामने नहीं आना चाहतीं, फिर भी यदि वो इस पोस्ट को पढ़ती हैं तो उन्हें पता चलेगा कि हम उनके कितने आभारी हैं."
बीबीसी ने जब टिप्पणी के लिए वर्जिन ट्रेन से संपर्क किया तो क्रॉस कंट्री के एक प्रवक्ता ने बताया कि उस ट्रेन में केवल अग्रिम टिकटें ही वैध हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












