सोशल- हार्दिक पांड्या के एक ओवर में रिकॉर्ड 26 रन, श्रीलंका के ख़िलाफ़ जड़ा शतक

इमेज स्रोत, BCCI
टीम इंडिया श्रीलंका के कैंडी स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है. मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ हार्दिया पांड्या ने एक नया रिकॉर्ड रच दिया है.
श्रीलंका के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी करते हुए हार्दिक पंड्या ने 96 गेंदों पर 108 रन बनाए. भारतीय टीम पहली पारी में 487 रन बनाकर आलआउट हो चुकी है.
इसके साथ ही पंड्या ने श्रीलंकाई गेंदबाज़ पुष्पकुमारा के एक ओवर में 26 रन कूट डाले.
इस तरह, किसी भी टेस्ट मैच में एक ओवर में 26 रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड पांड्या ने अपने नाम कर लिया है. पांड्या ने इस ओवर में तीन छक्के और दो चौके जड़े.
श्रीलंका में तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में भारत पहले ही दो मैच जीतकर सिरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है.

इमेज स्रोत, BCCI
हार्दिक पंड्या की जीत के चर्चे...
टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या की आतिशी पारी के सोशल मीडिया पर भी चर्चे हैं. आगे पढ़िए किसने क्या लिखा?
@Pandit_Saheb ने लिखा- हार्दिक पांड्या ने जैसा खेल दिखाया, वो क्लास है. अपने वो बैटिंग ऑर्डर में पहले खेलने के लिए तैयार हैं.
एक ट्विटर यूज़र ने इस मीम के साथ श्रीलंकाई लोगों की प्रतिक्रिया ज़ाहिर की.

इमेज स्रोत, TWITTER
@thefakeperson0 लिखते हैं- पांड्या शनिवार के हैंगओवर में हो क्या. ये श्रीलंका की टीम है न कि पाकिस्तान की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












