सोशल- ''हरमनप्रीत की बैटिंग देखकर रोहित शर्मा कर रहे थे बारिश की दुआ''

हरमनप्रीत कौर की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में भारतीय डीम ने जीत का डंका बजाया.

सोशल मीडिया पर हरमनप्रीत को लोगों ने खूब सराहा. हरमनप्रीत ने 115 गेंदों पर नाबाद 171 रनों की पारी खेली. मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से मात दी.

ट्विटर हैंडल @SirJadeja ने हरमनप्रीत के प्रदर्शन पर रोहित शर्मा की चुटकी ली. ट्वीट में लिखा, ''आज रोहित शर्मा ज़रूर बारिश होने की प्रार्थना कर रहे होंगे. अगर ये 50 ओवर का मैच होता को उनका रिकॉर्ड टूट जाता है.''

रोहित शर्मा ने वनडे में दो दोहरे शतक बनाए हैं, उनका वनडे में सर्वाधिक स्कोर 264 रन है.

@COMMANMANOFUPA ने लिखा, ''भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया. ऑस्ट्रेलिया को अब गुल्ली डंडा और कबड्डी में कोशिश करनी चाहिए....''

ट्विटर हैंडल @sharmaji1806 ने लिखा, ''हरमनप्रीत कौर गोली की तरह बैटिंग कर रही हैं. गर्व है. ऑस्ट्रेलिया अपना बोरिया-बिस्तर बांध लो.''

सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए लिखा, ''बेहतरीन खेल. एक तस्वीर सबकुछ बयां करती है. इंग्लैंड के ख़िलाफ फ़ाइनल के लिए मेरी शुभकामनाएं.''

वीरेंदर सहवाग ने हरमनप्रीत कौर की शानदार बल्लेबाजी की तारीफ की और लिखा, ''लाइफटाइम के लिए यह पारी है. हरमनप्रीत कौर क्या शानदार खेली. फ़ैन हो गया.''

कपिल देव ने लिखा, ''महिला क्रिकेट टीम का ये प्रदर्शन देखकर गर्व से भर गया हूं. शानदार जीत के लिए बधाई. हरमनप्रीत का कभी न भूलने वाला प्रदर्शन.''

रवि शास्त्री ने हरमनप्रीत को रॉकस्टार बताया. उन्होंने ट्वीट किया, ''हरमनप्रीत तुम रॉकस्टार हो. शानदार.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)