सोशल: राजकुमार राव के लुक पर सोशल मीडिया फ़िदा

इमेज स्रोत, Twitter
किरदार में उतरने के लिए कलाकार क्या-क्या नहीं करते. अब राजकुमार राव को ही देख लीजिए, पहचान में नहीं आ रहे हैं. अपकमिंग वेब सिरीज़ 'बोस' के लिए उन्होंने अपना वजन, खासकर पेट इतना बढ़ा लिया है कि यकीन करना मुश्किल हो रहा है.
उन्होंने अपने तीन लुक ट्विटर पर शेयर किए हैं. साथ में लिखा है,''किरदार में ढलने की कोशिश. स्क्रीन पर किसी और की ज़िंदगी को खंगालने से बेहतर मुझे कुछ नहीं लगता.''

इमेज स्रोत, Twitter
इन तस्वीरों में वह तीन बिल्कुल अलग-अलग लुक में नज़र आ रहे हैं. फिल्म 'बहन होगी तेरी' के लिए उन्होंने ऐब्स बनाएं, फिल्म 'ट्रै्प्ड' के लिए सूखकर कांटा हो गए और 'बोस' के लिए इस कदर वजन बढ़ाया है कि पूछिए मत.
ये तस्वीरें पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर छा गईं. इन्हें एक से बढ़कर एक मजेदार कैप्शन दिए जा रहे हैं और मीम्स बनाए जा रहे हैं. कुछ नमूनों पर आप भी नज़र डालिए.

इमेज स्रोत, Twitter
स्टार्टअप, कॉर्पोरेट और सरकारी नौकरी का फर्क.

इमेज स्रोत, Twitter
'पहले में बहुत मोटा था. फिर मुझे मिला........ मैं पतला, बहुत पतला हो गया.''

इमेज स्रोत, Twitter
चलो, आईटी वालों का दर्द किसी ने तो समझा.

इमेज स्रोत, Twitter
फ़ेसबुक का यही तो स्कैम है जी!

इमेज स्रोत, Twitter
उसे पाने का ख़्याल छोड़ ही दो तो बेहतर है!

इमेज स्रोत, Twitter
अब तो जीएसटी भी आ गया.
इससे पहले फिल्म 'राबता' में 324 साल के शख्स का रोल किया था और उनके इस लुक की भी खूब चर्चा हुई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












