सोशल: खिड़की से झांकते विराट कोहली की तस्वीर वायरल

इमेज स्रोत, Getty Images
खिड़की से झांकते हुए विराट कोहली को देखकर आपके मन में क्या ख़याल आएगा? सोशल मीडिया पर ड्रेसिंग रूम में झांकते विराट कोहली की तस्वीर आई है और लोगों को खुराफात सूझ रही है. तस्वीर को तरह-तरह के मजेदार कैप्शन दिए जा रहे हैं.
चैम्पियन्स ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम से मिली शिकस्त और वेस्टइंडीज के साथ होने वाले मैच रुकने की वजह से भारतीय फैंस खासे निराश हैं.
ऐसे में कोहली की इस तस्वीर उन्हें हंसाने में कामयाब हो रही है. इनमें से कुछ बढ़िया कैप्शन हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं.
राजा बाबू नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा,''जडेजा, बाहर आजा. पंड्या कुछ नहीं कहेगा, पक्का.''

इमेज स्रोत, Twitter
लोग अनिल कुंबले और कोहली के बीच मतभेद पर भी चुटकी लेने से बाज नहीं आए. एक दूसरे यूजर ने लिखा,''टीवी बंद करो, कुंबले आ रहा है.'

इमेज स्रोत, Twitter
जब आपकी टीम फील्ड पर हो लेकिन सेट मैक्स पर सूर्यवंशम आ जाए.

इमेज स्रोत, Twitter
जब पानवाले भैया दुकान बंद करने जा रहे हों और आप उनसे एक सिगरेट मांगें.

इमेज स्रोत, Twitter
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जलवे.

इमेज स्रोत, Twitter
बहन जी, थोड़ी चीनी मिलेगी?

इमेज स्रोत, Twitter
वैसे, आप इस कोहली की इस तस्वीर को क्या कैप्शन देंगे?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












