सोशल: ऋषि कपूर को पाकिस्तान से क्यों है हार मंज़ूर?

इमेज स्रोत, AFP
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है. दोनों मुल्कों के क्रिकेट फैन्स में उत्साह है.
इसी उत्साह के बीच अभिनेता ऋषि कपूर ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर फिर कुछ ट्वीट्स किए हैं.
ऋषि कपूर अपने कई ट्वीट्स में कहते हैं,
- ''पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, क्रिकेट टीम भेजना प्लीज. पिछली बार हॉकी या खो खो टीम भेजी थी. क्योंकि 18 जून को फादर्स डे है. बाप खेल रहा है तुम्हारे साथ. LOL.
- मेरे लिए क्रिकेट बड़ी बात है. क्रिकेट पर बिना पीछे हटे बात कीजिए. मैं अपने देश को और देश मुझे जानता है.''
- अच्छा छोड़ो यार. तुम लोग जीतो और हजारों बार जीतो. सिर्फ आतंकवाद बंद कर दो यार. मुझे हार मंजूर है. हम बस शांति और प्यार चाहते हैं.''

इमेज स्रोत, Twitter
क्रिकेट फैन्स ने जताई नाराज़गी
@Rz3642 ने लिखा- ठीक है सर आप जीत जाओ. ट्रॉफी और इनाम की राशि भी ले लीजिए. लेकिन वादा कीजिए कि आप इस राशि का इस्तेमाल टॉयलेट बनाने में करेंगे.
शाबिर काज़मी ऋषि की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखते हैं, ''आप हम पर बंदूक ताने हुए हैं और हम आतंकवाद फैला रहे हैं.?''

इमेज स्रोत, Twitter
मधीरा अनवर लिखती हैं, ''वाह सर. इतने नफरत से भरे आपत्तिजनक बातें. अपनी सोच बताने के लिए शुक्रिया. हमारी नज़र में आप अपना सम्मान खो चुके हैं.''
अंकित कुमार लिखते हैं, ''पाकिस्तान एक ऐसा मुल्क है, जहां कोई नहीं जाना चाहता और ऐसा क्यों है, ये हम सब जानते हैं. वहां बिना रोकटोक आतंकवादी पैदा किए जा रहे हैं.''
अवामी मुस्लिम लीग के नेता शेख रशीद अहमद ने लिखा,''जिनके बाप-दादों को पाकिस्तान ने पाल-पोस के भेजा, अब वो हमें दर्स (सीख) देंगे फादर्स डे का.''

इमेज स्रोत, Twitter
जब ऋषि के ट्वीट से भड़के पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स
पाकिस्तान ने जब इंग्लैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. तब ऋषि कपूर ने भारत और पाकिस्तान की जर्सी पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, ''फाइनल में जगह बनाने के लिए बधाई पाकिस्तान. फाइनल में हम तुम्हें हरा देंगे.''
ऋषि के इस ट्वीट्स पर कई पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स ने आपत्ति जताई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












