ऋषि कपूर के ट्वीट से भड़के पाक प्रशंसक

पाकिस्तानी प्रशंसक

इमेज स्रोत, AFP

इंग्लैंड में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैड को मात दी और फ़ाइनल में पहुंच गया है.

गुरुवार यानी 15 जून को भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा सेमीफ़ाइनल खेला जाना है. इनमें से जो भी जीतेगा उसका खिताबी मुक़ाबला पाकिस्तान के साथ 18 जून को होगा.

सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को लेकर कई हैशटैग ट्रेंड करने लगे जैसे #PakistanZindabad, #ENGvPAK, Congratulations Team Pakistan, Finals.

जहां पाकिस्तान के फ़ाइनल में पहुंचने की खुशी थी वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच फ़ाइनल मैच खेले जाने की उम्मीद में क्रिकेट के प्रशंसकों के ट्वीट बरसने लगे.

वीडियो कैप्शन, इंग्लैंड पर जीत के बाद पाकिस्तानी प्रशंसकों का जश्न

भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद कैफ़ ने लिखा है कि सिर्फ़ उपमाहद्वीप की टीमें इंग्लैंड में हो रही इस विश्व प्रतियोगिता में बची हैं, समय बदल गया है, पाकिस्तान ने अच्छा खेला.

वहीं मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर ने भी ट्वीट किया जिसे लेकर कई लोगों में बहस छिड़ गई.

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

ऋषि कपूर ने भारत और पाकिस्तानी टीम की जर्सी के रंगों का नाम लेते हुए पाकिस्तान से कहा कि वो भारत से फ़ाइनल में हारने के लिए तैयार रहे. इस पर गौहर जिलानी ने ट्वीट किया कि अंडरडॉग्स का मज़ाक न बनाएं. जर्सी हरी है, गाल लाल हैं. जो जल रहा है वो दवा ले और बिस्तर में जाए.

ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर कई भारतीय और पाकिस्तानी प्रशंसकों के बीच ज़ुबानी जंग ही छिड़ गई.

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

ब्रोकन क्रिकेट के ट्विटर हैंडल से लिखा है कि धोनी जब कप्तान के तौर पर पहली बार आईसीसी प्रतियोगिता में आए थे तब पाकिस्तान फ़ाइनल में पहुंचा था , अब कोहली कप्तान के तौर पर पहली बार आईसीसी प्रतियोगिता में आए है और पाकिस्तान फ़ाइनल में पहुंचा है.

पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन चौंकाने वाला

वहीं पाकिस्तान की रैंकिंग को लेकर भी कई लोगों ने ट्वीट किए है. कई लोगों का कहना है कि जो टीम मुश्किल से चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलने के लिए क्वालिफ़ाई कर पाई थी वो फ़ाइनल में कैसे पहुंच गई है.

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

ओमार अल्वी नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा है कि पाकिस्तान के फ़ाइनल में पहुंचने से साबित हो गया कि पिछली कुर्सियों पर बैठने वाले बैकबेंचर्स , आगे बैठने वालों से ज़्यादा नंबर लाकर सबको चौंका सकते हैं.

वहीं पाकिस्तान से नज़म सेठी ने ट्वीट किया है कि पाकिस्तान पहली बार आईसीसी के एक दिवसीय टूर्नामेंट के फ़ाइनल में 18 साल बाद पहुंचा है, पाकिस्तान की टीम पर भरोसा रखें, सकारात्मक रहें.

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

भारत से भी कई बधाइयां पाकिस्तान की टीम को मिली जिनमें आहन गुलाटी थे जिन्होंने लिखा कि ऐसा लग रहा था कि सिर्फ़ एक ही टीम मैदान पर थी.

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

सरफ़राज का असली टेस्ट और जवाब

पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफ़राज़ की प्रेस कांफ्रेंस में अंग्रेज़ी को लेकर भी मज़ाक ट्विटर पर चलता रहा.

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

कौशिक ने लिखा कि सरफ़राज़ का असली टेस्ट अब शुरू होगा, प्रेज़न्टेशन, प्रेस कांफ्रेंस में. लड़कों ने अच्छा खेला वाले भाषण को उम्मीद है उन्होंने अच्छी तरह याद कर लिया होगा.

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

वहीं आलमदार नकवी ने लिखा कि उन्होंने सरफ़राज़ की अंग्रेज़ी का मज़ाक बनाया था. उनकी टीम ने अंग्रेज़ टीम का मज़ाक बना दिया.

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)