सोशल: अब सलमान ख़ान सड़क सुरक्षा के नियम बताएंगे?

इमेज स्रोत, Getty Images
सलमान ख़ान ने हाल ही में 'बीईंग ह्यूमन' की साइकिल लॉन्च की. उन्होंने साइकिल चलाते हुए बाकायदा अपना वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें वह कहते नज़र आ रहे हैं कि साइकिल चलाना सुरक्षित है इसलिए सबको इसका इस्तेमाल करना चाहिए.

इमेज स्रोत, Twitter
दिलचस्प बात यह है कि साइकिल लॉन्च करते वक़्त सलमान ने रोड सेफ़्टी पर अच्छा-खासा भाषण दे डाला. इतना ही नहीं, उन्होंने युवाओं को अंधाधुंध ड्राइविंग न करने के लिए चेताया भी. उन्होंने कहा,''मैंने देखा है कि लोग व्यस्त सड़कों पर रेसिंग करने लगते हैं, ऐसा नहीं करना चाहिए. रेस लगाना है तो रेसिंग ट्रैक पर लगाइए.''

इमेज स्रोत, Twitter
बस, उनका इतना कहना था कि सोशल मीडिया यूजर्स चालू हो गए. लोगों को इस बात पर बहुत हंसी आई कि सलमान ख़ान पर खुद हिंट ऐंड रन का आरोप था और अब वह सड़का सुरक्षा के नियम समझा रहे हैं.
कार्तिक शंकर ने कहा,''सलमान ख़ान का रोड सेफ़्टी के बारे में बात करना कुछ वैसा ही जैसे सलमान ख़ान का ऐक्टिंग के बारे में बात करना.

इमेज स्रोत, Twitter
'' शिव ने कहा,''सलमान खान सड़क सुरक्षा पर लेक्चर दे रहे हैं. विरोधाभास सड़क पर कुचल दिया गया है.'' मयूर ने पूछा,''सर, फिर इस साइकल से किक वाला सीन कर सकते हैं क्या? फुटपाथ फ्रेंडली है ना?'

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज स्रोत, Twitter
ढिनचक मोगैम्बो नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया,''अगर आप कार चलाना चाहते हैं तो रोड पर चलाइए, फुटपाथ पर नहीं.''

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज स्रोत, Twitter
श्रीपर्णा मजुमदार ने कहा,''सलमान ख़ान का रोड सेफ़्टी पर लेक्चर देना वैसा ही है जैसे विजय माल्या का वक्त पर लोन चुकाने के बारे में बताना.''

इमेज स्रोत, Twitter
एक सोशल मीडिया यूज़र ने कहा,''अब मैं धरती पर नहीं रहना चाहता''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












