सोशल: होलोकॉस्ट मेमोरियल में प्रियंका की सेल्फ़ी से नाराज़ फ़ैंस

इमेज स्रोत, Twitter
अपनी फ़िल्म 'बेवॉच' के प्रचार के लिए जर्मनी के बर्लिन शहर पहुंची प्रियंका चोपड़ा की एक सेल्फ़ी उनके फ़ैंस को पसंद नहीं आई.
इस सेल्फ़ी में प्रियंका अपने भाई के साथ दिखाई दे रही थीं. एक दूसरी सेल्फ़ी उनके अकेले की भी थी. और दोनों तस्वीरों की लोकेशन थी बर्लिन का होलोकॉस्ट मेमोरियल.
होलोकॉस्ट मेमोरियल उन 60 लाख यहूदियों की याद में बनवाया गया था, जिन्हें हिटलर के शासनकाल में बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया और दफ़न कर दिया गया था.
इस मेमोरियल में करीब 1,200 तस्वीरें हैं और मारे गए लोगों की याद में करीब 2,700 शिलाएं भी स्थापित की हुई हैं.

इमेज स्रोत, Twitter
इनके बीच खड़े होकर प्रियंका चोपड़ा का सेल्फ़ी लेना और इंस्टाग्राम पर स्टोरी बनाकर पोस्ट करना, लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया और सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की गई.
@vakulgarg हैंडल से ट्वीट किया गया, "मैं आपको समझदार शख़्स मानता था, लेकिन इस सेल्फ़ी को देखकर मैं आहत हुआ हूं."

इमेज स्रोत, Twitter
@TheGarrySahota हैंडल से मुंबई में रहने वाले गैरी ने ट्वीट किया, "प्रियंका आपकी यह सेल्फ़ी बिल्कुल भी कूल नहीं है. आपके साथ आख़िर समस्या क्या है."

इमेज स्रोत, Twitter
पब्लिसिटी स्टंट?
@DeepikasWarrior हैंडल से साहिल ने ट्वीट किया, "होलोकॉस्ट मेमोरियल में सेल्फ़ी लेना, फिर फ़ोटो स्टोरी बनाकर डालना. कहीं यह एक और पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं है. प्रियंका को ऐसा नहीं करना चाहिए था."

इमेज स्रोत, Twitter
ट्विटर और फ़ेसबुक पर प्रियंका से नाराज़गी व्यक्त करती अन्य प्रतिक्रियाएं भी पढ़ी जा सकती हैं.
हालांकि, लोगों के कमेंट्स पढ़ने के बाद प्रियंका ने होलोकॉस्ट मेमोरियल की इन तस्वीरों को हटा दिया.

इमेज स्रोत, PRIYANKA CHOPRA, INSTAGRAM
इससे पहले जर्मनी में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाक़ात की भी एक तस्वीर वायरल हो गई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












