सोशल: सऊदी अरब में नाचे डोनल्ड ट्रंप, आपने देखा?

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप सऊदी अरब की यात्रा पर हैं. उनका यह दौरा कई वजहों से चर्चा में है. फिलहाल तो उनका एक डांस इंटरनेट पर छाया हुआ है.
डोनल्ड ट्रंप ने तलवार लेकर सऊदी अरब के पारंपरिक डांस में हिस्सा लिया जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक सऊदी अरब के शाही परिवार ने पारंपरिक नृत्य के साथ ट्रंप और उनके परिवार का स्वागत किया.
डोनल्ड ट्रंप विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस के साथ डांस में शामिल हुए. इस डांस की फुटेज फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर खूब देखी जा रही है.
अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी इवांका ट्रंप के साथ मुस्कुराते हुए ट्रंप पारंपरिक धुनों पर और थिरकते नज़र आ रहे थे. इस डांस पर लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

इमेज स्रोत, Twitter
पैट्रिका ने लिखा, "ट्रंप ने लोगों के बीच असहज होने को नया अर्थ दिया है उन्हें देखना वाकई कष्टदायी है.''
एक दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा,''नहीं, मुझे शर्मिंदगी नहीं महसूस हो रही है. वह मज़ेदार हैं. मुझे अपने राष्ट्रपति से प्यार है.''

इमेज स्रोत, Twitter
मेरीज रिग्रेट्स नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा,''और हमें लगता था कि वो हमें सिर्फ बोलकर ही शर्मिंदा कर सकते हैं.''
मरयम ने कहा,''इसमें असहज जैसा क्या है? यह उनकी संस्कृति है. जब उन्हें कोई समस्या नहीं है तो आपको क्या परेशानी है? सकारात्मक चीजों को देखने की कोशिश कीजिए.''

इमेज स्रोत, Twitter
डोनल्ड ट्रंप ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए सऊदी अरब को चुनकर सबको चौंका दिया था. ट्रंप शुरुआत से ही मुसलमानों और इस्लामी कट्टरपंथ की आलोचना करते रहे हैं.

इमेज स्रोत, Twitter
हालांकि सऊदी अरब में ट्रंप का पहला दिन काफ़ी शांतिपूर्ण रहा है. सऊदी अरब की सरकार अमरीका के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













