कान में रेड कारपेट पर मंत्री की 'येरूशलम ड्रेस' से सोशल पर बवाल

मिरी रेगेव

इमेज स्रोत, ELI SABATI

    • Author, लामिया एस्टेटी
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

कला और फ़ैशन के महासंगम कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल के रेड कार्पेट पर इसराइली मंत्री की ड्रेस ने राजनीति का तड़का लगा दिया है.

यूं तो कान में रेड कारपेट पर आने वाली हस्तियों की ड्रेस और फ़ैशन पर सबकी नज़रें होती हैं लेकिन इसराइल की संस्कृति मंत्री मिरी रेगेव 'येरूशलम ड्रेस' पहनकर पहुंची तो राजनीति गरमा गई.

मिरी रेगेव की ड्रेस में येरूशलम के नज़ारों के प्रिंट थे जिसमें पश्चिमी दीवार और द डोम ऑफ़ रॉक की तस्वीरें थीं लेकिन सोशल मीडिया पर इसराइल के विरोधियों ने ड्रेस की फ़ोटोशॉप तस्वीरें पोस्ट कर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की.

इंटरनेट पर इस ड्रेस को फ़ोटोशॉप करके उसे पश्चिमी तट और गज़ा में बम धमाकों की तस्वीरें के साथ पोस्ट किया गया.

येरूशलम इसराइलियों और फ़लस्तीनियों के लिए जितना महत्वपूर्ण है उतना ही संवेदनशील और जटिल मुद्दा भी है.

जहां फ़लस्तीनी पूर्वी येरूशलम को अपने भावी राष्ट्र की राजधानी के रूप में देखते हैं, वहीं इसराइल पूरे येरूशलम को अपनी राजधानी मानता है.

इस महीने यूनेस्को ने एक प्रस्ताव पारित कर कहा है कि इसराइल ने येरूशलम पर कब्ज़ा किया है, हालांकि इसराइल ने इसे ख़ारिज कर दिया.

सोशल मीडिया पर ड्रेस की चर्चा

मिरी रेगेव

इमेज स्रोत, ZIZO ABUL HAWA/ELIRAN BEN HAIM/ELI SABATI

इमेज कैप्शन, फ़ेसबुक पोस्ट में ड्रेस पर धमाकों की तस्वीर

मिरी रेगेव को उनके आलोचक 'हील्स वाली ट्रंप' के नाम से बुलाते हैं. वो पहले इसलाइली सेना में काम कर चुकी हैं.

ट्विटर पर एक यूज़र ने लिखा है, '' इसराइली संस्कृति मंत्री मिरी रेगेव ने कान में भड़काने वाली ड्रेस पहनी. किसी ने इंटरनेट पर समस्या को 'रिड्रेस' किया है.''

मिरी रेगेव

इमेज स्रोत, Meir Batz

इमेज कैप्शन, डेविड रुबिंगर की मशहूर तस्वीर इसराइली मंत्री की ड्रेस पर दिखाई गई

फ़लस्तीन के समर्थन में फ़ेसबुक पर कई पोस्ट किए गए हैं जिनमें उनकी ड्रेस पर इसराइली झंडे पर खून के धब्बे और गज़ा पट्टी में 2014 की इसराइली कार्रवाई में ध्वस्त हुई इमारतों के बीच बैठी एक रोती हुई फ़लस्तीनी महिला की तस्वीर है.

हालांकि अपनी ड्रेस के बारे में मिरी रेगेव ने कहा कि येरूशलम इसराइल की सर्वकालिक राजधानी है.

उन्होंने कहा," इस साल हम आज़ादी और येरूशलम के एकीकरण के 50 साल का जश्न मना रहे हैं...मैं इस ऐतिहासिक तारीख़ का जश्न कला और फ़ैशन के ज़रिए मनाने में गर्व महसूस करती हूं. "

लेकिन फ़लस्तीनी सूचना उप मंत्री महमूद ख़लीफ़ा ने कहा कि ये ड्रेस 'कब्ज़े की काली असलीयत की लीपापोती थी'.

इसके अलावा फ़ोटो पत्रकार डेविड रुबिंगर की 1967 की 'सिक्स डे वॉर' की एक तस्वीर भी फ़ोटोशॉप करके ड्रेस पर दिखाई गई है, जिसमें पश्चिमी दीवार पर कब्ज़े का जश्न मनाते तीन इसराइली सैनिक दिखाए गए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)