सोशल: यूपी में मायावती और मुलायम एक हो जाएं- लालू यादव

इमेज स्रोत, Getty Images
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में यदि मायावती और मुलायम सिंह एक हो जाएं तो बीजेपी को खत्म किया जा सकता है.
लालू ने ट्वीट किया, "यूपी में मायावती और मुलायम एक हो जाएं. बिहार में हमलोग एक हैं, बीजेपी का सारा तमाशा खत्म हो जाएगा. अब ये विकास की बात नहीं करते."
हाल के विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला था. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन किया था, इसके बावजूद उनका प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा था.

इमेज स्रोत, PTI
इसके बाद, लालू ने एक और ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर निशाना साधा.
लालू ने ट्वीट किया, "योगी ने सीएम आवास का शुद्धिकरण इसलिए कराया क्योंकि विगत एक दशक से ज्यादा वहां दलित-पिछड़ा एवं बहुजन वर्गों के मुख्यमंत्री रहते थे."
लालू के ट्वीट पर जवाब देते हुए रोहित सिन्हा (@aarkeyess ) ने लिखा, "कभी जाति से ऊपर उठ के भी सोचा कीजिए! जाति कार्ड कब तक खेलिएगा?"

इमेज स्रोत, Twitter
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने लखनऊ स्थित सीएम आवास 5 कालीदास मार्ग में प्रवेश से पहले विशेष पूजा-अर्चना करवाई थी.
भारतीय मीडिया ने इसे योगी के सीएम आवास का शुद्धिकरण करवाने के तौर पर पेश किया था. योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम आवास में गायों को भी रखा गया है.
योगी से पहले अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और उनसे पहले दलित नेता मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री थीं.

इमेज स्रोत, CMOfficeUP
वहीं शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि 2022 में जब वो फिर से सीएम बनेंगे तो मुख्यमंत्री आवास में फ़ायर ब्रिगेड से गंगाजल छिड़कवाएंगे.












