You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: 'अखिलेश यादव की ससुराल गढ़वाल में है, मोदी जी ख्याल रखना'
योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में मुलायम सिंह यादव और नरेंद्र मोदी एक-दूसरे से कानाफूसी करते हुए नज़र आए थे.
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. हमने अपने फ़ेसबुक पेज पर ये तस्वीर पोस्ट करते हुए पाठकों से पूछा था कि मुलायम, मोदी से क्या कह रहे होंगे.
क़रीब एक हज़ार पाठकों से हमें फ़ेसबुक पन्ने पर टिप्पणियां मिलीं. हम उनमें से चुनिंदा यहां प्रकाशित कर रहे हैं.
मोहम्मद मुर्शिद ने लिखा, "ये जनता अंधी और बहरी है. इसे चाहे तुम बेवकूफ़ बनाएं या हम, क्या फर्क पड़ता है. हमारा तो पूरा हो गया, बाक़ी कमी तुम पूरी कर लेना. हमारी ये बात न इस जनता को सुनाई देगी ना दिखाई."
बालकृष्ण बाहुखंडी ने लिखा, "मुलायम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कान में कहा कि अखिलेश यादव की ससुराल भी पौड़ी गढ़वाल में है इसका भी ख्याल रखना."
दीपेश मिश्रा ने टिप्पणी की, "भैया कुछ दिन हमाये लड़का का भी कछु मंतर सिखा दयो, जबसै वा पापुआ के संग भयो है, तब सै ही कछु गड़बड़ है गई है."
संजय कुमार ने टिप्पणी की, "मुलायम ने कहा मोदी से लोकतंत्र में आना जाना लगा रहता है. हमारा ख्याल रखना. हो सकता है अगली बार हमारा नंबर आ जाए. बारी-बारी से काम चला लेंगे. यही यूपी वाले हर बार बदल देते हैं."
रविन मेहता ने लिखा, "मुलायम सिंह ने मोदी जी के कान में कहा...अमाये बेओजआर अडके के इये भी कोई औकरी वौकरी देख लेना कही मोई जी."
मनमोहन पाहवा ने लिखा, "लौंडो से गलती होती रहती हैं, चुनावों में कुछ ज्यादा बोल गया हो तो माफ़ करना."
मुकेश पाठक ने टिप्पणी की, "अच्छा हुआ आपने शादी नहीं की, बेटा पैदा नहीं किया."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)