सोशल: गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई योगी आदित्यनाथ की जाति

कहा जाता है कि 'जाति न पूछो साधू की'. लेकिन 'यूपी के साधू' की जाति को लेकर ही लोगों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी है.

उत्तर प्रदेश के लिए आदित्यनाथ योगी नए मुख्यमंत्री हैं. भारतीय जनता पार्टी के लिए एक 'फ़ायर ब्रांड नेता' और कुछ लोगों के लिए 'हिंदू कट्टरपंथ' का एक चेहरा भी.

बीते 24 घंटे में राजनीति में दिलचस्पी रखने वाली ज्यादातर नज़रें और सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा का केंद्र भी आदित्यनाथ योगी ही हैं.

लेकिन ऐसे लोगों की संख्या भी कम नहीं है, जो उन्हें नहीं जानते. या फिर उनके बारे में जानना चाहते हैं.

इन लोगों ने योगी आदित्यनाथ को गूगल के टॉप ट्रेंड्स में जगह दिलाई और इसके बाद सर्च इंजन गूगल के जो आंकड़े सामने आए, उनमें कई दिलचस्प बातें थीं.

योगी की जाति?

रविवार को गूगल पर आदित्य नाथ योगी सर्च करने वाले लोगों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी उनकी जाति जानने में थी.

किस राज्य में योगी की सबसे ज्यादा खोज?

भारत के नक्शे पर 'योगी' सर्च

गूगल ट्रेंड्स पर नज़र डालें, तो यूपी के नए सीएम को ज्यादातर लोग सिर्फ 'योगी' नाम से जानते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)