You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाक मीडिया- योगी 'मुस्लिम विरोधी कट्टरपंथी'
- Author, उपासना भट्ट
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
पाकिस्तानी अख़बारों ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए योगी आदित्यनाथ के चुनाव को 'हिंदू कट्टरपंथी' और 'मुस्लिम विरोधी' नेता बताया है.
कई जानेमाने न्यूज़ वेबसाइट्स ने इस ख़बर को पूरी तरज़ीह के साथ अपने होमपेज पर जगह दी है.
इस बार के विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में ज़बरदस्त कामयाबी मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना है.
योगी रविवार को शपथग्रहण करने वाले हैं.
कराची से छपने वाले अंग्रेजी अख़बार 'डॉन' ने सुर्ख़ी लगाई है, "भारत की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य में एक हिंदू 'कट्टरपंथी' बनेगा मुख्यमंत्री."
इस्लामाबाद से अंग्रेजी में छपने वाले 'द न्यूज' की हेडलाइन है, "मुसलमान विरोधी कट्टरपंथी बनेगा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री."
पाकिस्तान में डॉन को एक उदारवादी अख़बार के तौर पर देखा जाता है जबकि 'द न्यूज़' बाज़ार के लिए रुझान रखने वाला मध्यमार्गी अख़बार है.
लेकिन योगी की ख़बर को सभी अख़बारों में कमोबेश एक जैसा ही ट्रीटमेंट दिया गया है.
इस्लामाबाद से ही अंग्रेज़ी में छपने वाले दक्षिणपंथी अख़बार 'द नेशन' की सुर्खी है, "उत्तर प्रदेश के नेतृत्व के लिए मोदी ने हिंदू कट्टरपंथी योगी आदित्यनाथ को चुना."
जबकि लाहौर से निकलने वाले 'डेली टाइम्स' और कराची से छपने वाले द 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की हेडलाइन भी 'द नेशन' जैसी ही है, "यूपी की अगुवाई के लिए मोदी की पसंद मुस्लिम विरोधी नेता."
'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' में उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजों पर पत्रकार शाकिर लखानी ने लिखा है, "इस उपमहाद्वीप के बंटवारे ने मुसलमानों को बर्बाद होने से बचा लिया. इसके लिए मोदी जी का शुक्रिया."
(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की ख़बरें ट्विटर और फ़ेसबुक पर भी पढ़ सकते हैं.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)