You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: 'EVM ख़राब हैं तो दिल्ली चुनाव दोबारा कराएं?'
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अरविंद केजरीवाल को ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के बजाय 'विपश्यना' करने की सलाह दी है.
हरसिमरत का कहना है कि पंजाब विधानसभा चुनावों में ख़राब प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी के नेता ने 'दिमाग़ी संतुलन' खो दिया है.
हरसिमरत का केजरीवाल पर हमला
हरसिमरत ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, ''उन्होंने मानसिक संतुलन खो दिया है इसलिए वो इस तरह की बातें कर रहे हैं. जब दिल्ली में आप ने 67 सीटें जीती थीं, तब तो कुछ नहीं कहा.''
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की गई जिससे आम आदमी पार्टी का 20-25 फ़ीसदी वोट अकाली दल-भाजपा गठबंधन की झोली में चला गया.
ये मामला सोशल मीडिया पर भी छाया रहा और इस बयान को लेकर केजरीवाल की खिंचाई हो रही है.
चेतन भगत ने उठाया सवाल
लेखक चेतन भगत ने ट्वीट किया, ''अगर केजरीवाल कह रहे हैं कि ईवीएम से छेड़छाड़ की गई तो क्या दिल्ली में चुनाव दोबारा कराने चाहिए.''
दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की गई थी.
स्तुति ने लिखा है, ''क्या ईवीएम से जुड़े आरोपों को लेकर कोई अदालत गया है? या अरविंद केजरीवाल योजना बना रहे हैं? या संवाददाता सम्मेलन करके पल्ला झाड़ लिया गया है.''
अशोक महेंद्रू ने ट्वीट किया है, ''अरविंद केजरीवाल, आपने तब कोई विरोध क्यों नहीं किया था जब दिल्ली चुनावों में 67 सीटें जीती थीं. हमें आपके इतनी सीट जीतने की उम्मीद कभी नहीं थी.''
हरसिमरत ने सलाह दी कि पंजाब की जनता ने आप को खारिज कर दिया है और केजरीवाल को दिल्ली में अपनी पार्टी का कामकाज संभालना चाहिए. उन्होंने कहा, ''केजरीवाल को विपासना करनी चाहिए.''
लो कर लो बात हैंडल से लिखा है, ''क्या केजरीवाल ने मोटरसाइकिल के बजाय बैलगाड़ी की मांग कर दी है.''
आप ने दिल्ली में अगले महीने होने वाले निगम चुनावों में ईवीएम के बजाय बैलेट पत्र इस्तेमाल करने को कहा है. हालांकि चुनाव आयोग का कहना है कि
उनसे पहले उत्तर प्रदेश में बसपा प्रमुख ने ईवीएम मशीनों पर सवाल उठाया था.