गुरमेहर कौर के पोस्टर के पीछे जो वीडियो है, उसकी पूरी कहानी ये रही

गुरमेहर कौर

इमेज स्रोत, Youtube Grab

दिल्ली के रामजस कॉलेज में लेफ़्ट और राइट विचारधारा वाले स्टूडेंट के बीच हुई झड़प के बाद सारा फ़ोकस फिलहाल एक युवती पर आ गया है.

युवती का नाम है गुरमेहर कौर जो दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में पढ़ती हैं. 22 फ़रवरी, 2017 को उन्होंने फ़ेसबुक पर अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर बदली थी.

और यहीं से ये कहानी शुरू हुई. इसमें गुरमेहर एक पोस्टर के साथ दिख रही हैं. इस पर लिखा है, ''मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा हूं. मैं एबीवीपी से नहीं डरती. मैं अकेली नहीं हूं. भारत का हर छात्र मेरे साथ है. #StudentsAgainstABVP''

गुरमेहर कौर

इमेज स्रोत, Facebook

इसके बाद सोशल मीडिया पर कई छात्र-छात्राओं ने #StudentsAgainstABVP के हैशटैग के साथ ऐसा ही संदेश लिखकर अपनी तस्वीर डालनी शुरू की.

लेकिन बवाल इस पर नहीं हुआ. हंगामा मचा गुरमेहर की उस तस्वीर पर जिसमें वो एक प्लेकार्ड लिए खड़ी हैं. इस पर अंग्रेज़ी में लिखा है, ''पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, बल्कि जंग ने मारा है.''

इसके बाद पूर्व बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने एक प्लेकार्ड लेकर तस्वीर डाली जिस पर लिखा था, ''मैंने दो तिहरे शतक नहीं लगाए, बल्कि मेरे बल्ले ने ऐसा किया.''

गुरमेहर कौर

इमेज स्रोत, Facebook

इसके बाद सोशल मीडिया पर जंग शुरू हो गई. ना केवल सेंस ऑफ़ ह्यूमर दिखा बल्कि गुरमेहर को ट्रोल किया गया. उन्होंने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है.

उन्होंने सोमवार को कहा, ''कई बड़े लोग मेरी देशभक्ति पर सवाल उठा रहे हैं. मुझे राष्ट्रद्रोही कहा जा रहा है. उन्हें असल में पता ही नहीं कि देशभक्ति किसे कहते हैं.''

गुरमेहर ने कहा, ''जो हमने शुरू किया है, ये कोई राजनीतिक आंदोलन नहीं है. और मैं सभी को ये साफ़ करना चाहती हूं. ये किसी राजनीतिक दल की बात नहीं है. ये कैम्पस की रक्षा करने का सवाल है.''

दरअसल, गुरमेहर कारगिल युद्ध में मारे गए मनदीप सिंह की बेटी हैं. अब सवाल उठता है कि जिस पोस्टर पर इतना बवाल हुआ, वो कब का है.

गुरमेहर कौर

इमेज स्रोत, Youtube Grab

ये हाल का नहीं, बल्कि साल भर पहले अप्रैल महीने का है. दरअसल, ये यूट्यूब पर वायरल हुए उस वीडियो का हिस्सा है, जिसमें गुरमेहर ने बिना कुछ बोले अपनी कहानी बताई थी.

ये वीडियो अब तक 71 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और इस वीडियो के बाद पाकिस्तान से भी इस तरह के वीडियो सामने आए थे.

आइए जानते हैं कि गुरमेहर की जिस लाइन पर इतना हंगामा मचा है, उसका पूरा मतलब क्या है और इसमें क्या-क्या लिखा है.

गुरमेहर कौर

इमेज स्रोत, Youtube Grab

मेरा नाम गुरमेहर कौर है.

मैं भारत के जालंधर शहर की रहने वाली हूं.

ये मेरे पिता कैप्टन मनदीप सिंह हैं.

वो 1999 के कारगिल युद्ध में मारे गए थे.

मैं दो साल की थी, जब उनका निधन हुआ.

उनसे जुड़ी बहुत कम यादें हैं मेरे पास.

गुरमेहर कौर

इमेज स्रोत, Youtube Grab

पिता नहीं होते तो कैसा महसूस होता है, इसकी ज़्यादा यादें हैं मेरे पास.

मुझे याद है कि मैं पाकिस्तान और पाकिस्तानियों से कितना नफ़रत करती थी, क्योंकि उन्होंने मेरे पिता को मारा था.

मैं मुसलमानों से भी नफ़रत करती थी, क्योंकि मैं सोचती थी कि सभी मुस्लिम पाकिस्तानी होते हैं.

जब मैं छह साल की थी तो बुर्का पहनी एक महिला को चाकू मारने की कोशिश भी की.

गुरमेहर कौर

इमेज स्रोत, Youtube Grab

किसी अनजान वजह से मुझे लगा कि उसने मेरे पिता को मारा होगा.

मेरी मां ने मुझे रोका और समझाया कि.

पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, बल्कि जंग ने मारा है.

वक़्त लगा लेकिन आज मैं अपनी नफ़रत को ख़त्म करने में कामयाब रही.

ये आसान नहीं था लेकिन मुश्किल भी नहीं था.

गुरमेहर कौर

इमेज स्रोत, Youtube Grab

अगर मैं ऐसा कर सकती हूं तो आप भी कर सकती हैं.

आज मैं भी अपने पिता की तरह सैनिक बन गई हूं.

मैं भारत-पाकिस्तान के बीच अमन के लिए लड़ रही हूं.

क्योंकि अगर हमारे बीच कोई जंग ना होती, तो मेरे पिता आज ज़िंदा होते.

गुरमेहर कौर

इमेज स्रोत, Youtube Grab

मैंने ये वीडियो इसलिए बनाया ताकि दोनों तरफ़ की सरकारें दिखावा करना बंद करें.

और समस्या का समाधान दें.

अगर फ़्रांस और जर्मनी दो विश्व युद्ध के बाद दोस्त बन सकते हैं.

जापान और अमरीका अतीत को पीछे छोड़ आगे देख सकते हैं.

गुरमेहर कौर

इमेज स्रोत, Youtube Grab

तो हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते?

ज़्यादातर भारत और पाकिस्तानी शांति चाहते हैं, जंग नहीं.

मैं दोनों देशों के नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठा रही हूं.

हम तीसरे दर्जे के नेतृत्व के साथ पहले दर्जे का मुल्क़ नहीं बन सकते.

प्लीज़ तैयार हो जाइए. एक-दूसरे से बातचीत कीजिए और काम पूरा कीजिए.

गुरमेहर कौर

इमेज स्रोत, Youtube Grab

स्टेट प्रायोजित आतंकवाद बहुत हो चुका.

स्टेट प्रायोजित जासूस बहुत हुए.

स्टेट प्रायोजित नफ़रत बहुत हुई.

सरहद के दोनों तरफ़ कई लोग मारे जा चुके हैं.

बस, बहुत हुआ.

मैं ऐसी दुनिया चाहती हूं, जहां कोई गुरमेहर कौर ना हो, जिसे अपने पिता की याद सताती हो.

गुरमेहर कौर

इमेज स्रोत, Youtube Grab

मैं अकेली नहीं. मेरे जैसे कई हैं.

#ProfileforPeace

गुरमेहर कौर

इमेज स्रोत, Youtube Grab

दिक्कत ये है कि इस पूरे वीडियो में दिखाए गए प्लेकार्ड में से एक ही वायरल हुआ और कहानी कुछ और बन गई. गुरमेहर के पूरे वीडियो को देखा जाए तब समझ आता है कि वो क्या कहना चाहती थीं.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)