कोहली ने ये तस्वीर डालकर क्यों हटाई?

इमेज स्रोत, Instagram
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलिवुड नायिका अनुष्का का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है.
हाल में जब दोनों उत्तराखंड गए थे, तो इस बात की अफ़वाह ख़ासी उड़ी कि दोनों शादी करने जा रहे हैं. लेकिन ख़बर ग़लत निकली.
और कोहली ने ख़ुद सोशल मीडिया के ज़रिए इसका ख़ुलासा किया. उन्होंने साफ़ किया था कि ऐसा कुछ नहीं है और अगर वो दोनों शादी करेंगे, तो इस बात को छिपाएंगे नहीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
14 फ़रवरी, वैलेंटाइन डे के अगले दिन विराट कोहली ने अपनी और अनुष्का की एक तस्वीर टि्वटर पोस्ट की.
इस पोस्ट के साथ लिखा गया था, ''अगर आप चाहते हैं, तो हर दिन वैलेंटाइन डे है. और तुम @anushkasharma मेरे लिए हर दिन वैलेंटाइन जैसा बना रही हो.''
हालांकि, कुछ पोस्ट डलने के कुछ वक़्त बाद ही टि्वटर से ये पोस्ट डिलीट कर दी गई. हालांकि, इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट ज्यों की त्यों बरक़रार है.












