You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'यूपी चुनाव के बाद मोदी कांग्रेस में शामिल होंगे'
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बनने जा रहे हैं और साहिबाबाद से चुनाव लड़ना चाहते हैं- इन मीडिया रिपोर्ट्स ने भारत के सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी है.
इस बारे में ट्विटर पर कई लोगों ने ट्वीट किए और कुछ अख़बारों में भी ऐसी ख़बर छापी गई.
सागर ने ट्वीट किया "सिद्धू कांग्रेस में चले गए और अब चर्चा है कि कुमार विश्वास बीजेपी में जा रहे हैं. इसके बाद क्या? क्या अब राहुल गांधी कांग्रेस को छोड़ पर बीजेपी के लिए चुनाव चर्चा करेंगे?"
कई पत्रकारों ने ट्वीट किया कि यदि ये सच है तो ये बड़ी ख़बर हैं.
इस चर्चा के बाद ख़ुद कुमार विश्वास ने महात्मा गांधी की मूर्ति के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट कर मज़ाक किया, "कुमार विश्वास कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, एआईएडीएमके, बीजू जनता दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा, असम गण परिषद और कई और पार्टियों के साथ जुड़ गए हैं "
इसके कुछ घंटों बाद उन्होंने फिर से ट्वीट कर इस चर्चा पर लगाम लगाने की कोशिश की. उन्होंने लिखा, "हां प्रधानमंत्री भी विधानसभा चुनावों के बाद तेलुगू देसम का हिस्सा बनेंगे. अब इस पर भी ख़बर बनाइए. आप ही की तरह मज़ाक कर रहा हूं."
इस तस्वीर पर भी कई लोगों ने कमेंट किया. मौर्या राज ने लिखा, "दिल तो आपका कर रहा है भाजपा में आने का. लेकिन अरविंद की दोस्ती जाने नही दे रही है."
पिंकी ने लिखा, "उन्होंने तो बापू का चरख़ा ले लिया सर कहीं आप उनकी लाठी मत ले लेना."
उनका एक और ट्वीट कुछ देर बाद आया जिसमें उन्होंने लिखा, "मोदीजी ने कहा अपना सेंस ऑफ़ ह्यूमर बेहतर करो, भक्तों ने इसे सेंस ऑफ़ रयूमर समझ लिया."
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने भी इस बारे में लिखा, "मेरे पास तो खबर है कि यूपी चुनाव के बाद प्रधानमंत्री जी कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. उनकी राहुल गांधी से मुलाक़ात भी हो चुकी है."
'आप' पार्टी के कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, "क्या अमित शाह आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं? मीडिया की ख़बरों को मानें तो उनकी मुलाक़ात अरविंद केजरीवाल से हो चुकी है."
फ़िलहाल ये मामला थमता नहीं दिख रहा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)