'भक्त मुझे जितना ट्रोल करेंगे, मैं उनके बॉस को ट्रोल करूंगा'

अनुराग कश्यप ट्विटर पर ट्रोल की वजह से फिर सुर्खियों में हैं.

वजह है दंगल फिल्म की कलाकार ज़ायरा वसीम का कश्मीरियों की भावनाएं कथित तौर पर आहत करने के लिए माफी मांगना.

दरअसल हाल ही में ज़ायरा ने जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ़्ती सईद से मुलाकात की थी. जिसके बाद लोगों के घेरने की वजह से ज़ायरा को माफी मांगनी पड़ी.

पूरे मामले की शुरुआत गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में मेरिल स्ट्रिप की स्पीच की तारीफ करते हुए अनुराग कश्यप के ट्वीट से हुई.

अनुराग ने ट्वीट किया था, ''हमें अपनी फिल्म इंडस्ट्री में मेरिल स्ट्रिप जैसी स्पीच देने की जरूरत नहीं है, अगर हम सिर्फ ऐसे लोगों का साथ दें जो खुलकर बोलते हैं.''

इसी ट्वीट पर तंज कसते और ज़ायरा के मामले को एक साथ लाते हुए @bhak_sala हैंडल से ट्वीट किया गया, ''डियर बॉलीवुड, आप साहस दिखाने के लिए उबल रहे थे. आमिर खान, करण जौहर और अनुराग कश्यप आपके लिए एक अच्छा मौका है.''

इस ट्वीट के जवाब में अनुराग कश्यप ने कई ट्वीट्स किए. पढ़िए अनुराग ने ट्वीट्स में क्या कहा?

अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया, ''वो लोग जो माफी मांगने के लिए दबाव बना रहे हैं वो भी तुम्हारी तरह ही हैं. मैं जितनी तुम्हारी निंदा करता हूं, उतनी ही उनकी भी.''

अनुराग ने कहा, ''पूरी ट्रोल आर्मी बाहर आ गई है नरेंद्र मोदी सर. कमाल के लोगों को आप फॉलो करते हैं... देश का गर्व. क्या आप इन लोगों की प्राइवेट क्लास लेते हैं?''

अनुराग ने लिखा, ''आज खाने की टेबल पर नरेंद्र मोदी के सारे वोटर्स बैठ कर ये सोच रहे होंगे कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती कर दी.''

अनुराग ने ट्विटर पर कहा, ''मेरे नए साल का संकल्प... भक्त मुझे जितना ट्रोल करेंगे. मैं उनके बॉस को ट्रोल करूंगा. आओ ट्रोल ट्रोल खेलते हैं.''

@bhak_sala ने एक ट्वीट में कहा, ''अनुराग कश्यप को ट्रोल मत कीजिए. मैं ये नहीं चाहता कि कोई कहे कि क्योंकि कश्यप ने मेरे ट्वीट पर रिप्लाई किया, इसलिए उन पर साइबर अटैक हुआ.''

बता दें कि @bhak_sala हैंडल को ट्विटर की दुनिया में नरेंद्र मोदी सरकार का समर्थक माना जाता है. नरेंद्र मोदी का वैरिफाइड अकाउंट @bhak_sala को फॉलो करता है.

इस मद्देनजर ट्विटर की ये लड़ाई ज्यादा दिलचस्प रही.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)