You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ज़ायरा के बारे में वो बातें, जो आप नहीं जानते
- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर
आमिर ख़ान की हालिया कामयाब फ़िल्म 'दंगल' में एक्टिंग की वजह से चर्चा में आईं ज़ायरा वसीम जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती से मुलाक़ात करने के बाद सोशल मीडिया पर मुश्किल में फंस गईं.
ज़ायरा को ट्रोल किया गया और कहा गया कि उन्हें महबूबा के बजाय पेलेट गन से ज़ख़्मी लोगों से मुलाक़ात करनी चाहिए.
16 साल की ज़ायरा सोशल मीडिया पर अपशब्दों से इतना परेशान हुईं कि उन्होंने अपना माफ़ीनामा पोस्ट किया. जिसके बाद उनके पक्ष में कई जानीं-मानीं हस्तियाँ खुलकर आईं. ज़ायरा ने बाद में माफ़ीनामा हटा दिया और एक नई पोस्ट में अपनी सफ़ाई दी.
अपनी पहली फ़िल्म से सुर्खियों में आईं ज़ायरा के बारे में लोग ज़्यादा जानते नहीं हैं और फ़िल्म में उनकी हरियाणवी सुनकर इसका अंदाज़ा भी लगाना मुश्किल है कि वो कश्मीरी हैं.
साल 2000 में श्रीनगर के हवल इलाके में पैदा हुईं ज़ायरा का फ़िल्मों में आना महज़ एक इत्तेफ़ाक़ है.
दंगल रिलीज़ होने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था, ''मुझे एक्टिंग का बिल्कुल कोई शौक नहीं था और ना कभी सोचा था कि मैं फ़िल्मों में काम करूंगी. ये सब बस क़िस्मत की वजह से हुआ.''
ज़ायरा ने श्रीनगर के मिशनरी स्कूल सेंट पॉल सोनवर से हाल में दसवीं क्लास पास की है. उनके पिता बैंक में काम करते हैं, जबकि मां टीचर हैं.
भले एक फ़िल्म ने ज़ायरा का रास्ता और मंज़िल, दोनों बदल दी हो, लेकिन ये इतना आसान नहीं था.
उनकी दिलचस्पी फ़िल्मों में नहीं थी और उनका परिवार भी ये नहीं चाहता था कि वो बॉलीवुड में क़िस्मत आज़माने के लिए मुंबई की राह पकड़ें.
लेकिन अंत में ज़ायरा के परिवार ने उन्हें फ़िल्मों में काम करने की इजाज़त दी और नतीजा सामने है. इसमें ज़ायरा की एक रिश्तेदार ने अहम किरदार अदा किया.
इन्हीं रिश्तेदार ने ज़ायरा के माता-पिता को समझाया कि उन्हें एक बार अपने ख़्वाबों को पूरा करने का मौक़ा दिया जाना चाहिए और आख़िरकार वे मान गए.
हालांकि, फ़िल्म की कामयाबी के बाद भी उनके पांव ज़मीन पर टिके हैं और ज़ायरा का कहना है कि वे किसी की प्रेरणा नहीं बनना चाहती.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था, ''फ़िल्म के बाद बहुत लोग मेरे पास आए और कहा कि मुझ में उन्हें रोल मॉडल दिखता है. लेकिन मेरा कहना है कि वो ये ना सोचे कि मैंने एक्टिंग की, तो वो भी करें. उनमें ज़्यादा संभावनाएं हो सकती हैं. वे मुझे कोई प्रेरणा ना बनाएं.''
ज़ायरा, आमिर ख़ान की एक और फ़िल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में भी काम कर रही हैं और आमिर ने फ़िल्म के बाद उनकी काफ़ी तारीफ़ की थी.
आमिर ने कहा था, ''शूटिंग से पहले ज़ायरा कुछ कमज़ोर लग रही थीं और लगा था कि कैसे होगा. लेकिन जब शूटिंग शुरू हुई, तो उनकी एक्टिंग गज़ब की थी.''