'मसाला डोसा बर्गर' पर लोगों के चटखारे

बर्गर

इमेज स्रोत, Getty Images

अंतरराष्ट्रीय फ़ास्ट फूड कंपनी मैकडोनल्ड्स पहले से कहीं ज़्यादा देसी होने जा रही है. वो जल्द ही अपने ब्रेकफ़ास्ट मेन्यू में मसाला डोसा बर्गर और अंडे की भुजिया को शामिल करने जा रही है.

और ये ख़बर सामने आते ही सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर चर्चा शुरू हो गई.

निकिता दत्ता ने लिखा, ''मैं पिछले पांच साल से मैकडोनल्ड्स नहीं गई हूं, इसलिए जज नहीं करना चाहिए. लेकिन मसाला डोसा बर्गर? मैकडोनल्ड्स की रचनात्मकता को क्या हो गया है?''

बर्गर

इमेज स्रोत, Twitter

बर्गर

इमेज स्रोत, Twitter

नितीश ने ट्वीट किया, ''क्या हमें मसाला डोसा बर्गर डुबोने के लिए सांभर मिलेगा? एक दोस्त के लिए पूछ रहा हूं.''

कंपनी के मुताबिक सबसे पहले ये उत्पाद मुंबई में शुरू किया जाएगा और इनका उद्देश्य कम कीमत पर ऐसे प्रोडक्ट मुहैया कराना है, जिससे और ग्राहकों को जोड़ा जा सके.

बर्गर

इमेज स्रोत, AFP

हालांकि कई लोग चटखारे लेने के साथ-साथ इस कदम को स्मार्ट भी बता रहे हैं.

आदर्श निगम ने लिखा है, ''मसाला डोसा बर्गर बड़ा स्मार्ट विचार है. ये वैश्विक फ़ास्ट फ़ूड उद्योग में उलट टेकओवर की शुरुआत हो सकती है.''

बर्गर

इमेज स्रोत, Twitter

बर्गर

इमेज स्रोत, Twitter

फ़िनिक्स हैंडल से लिखा गया है, ''मैकडोनल्ड्स ने मसाला डोसा बर्गर लॉन्च किया है. अब वो केचप सेशे की जगह चटनी सेशे और कोक की जगह फ़िल्टर कॉफ़ी देगा.''

उत्पादों को भारतीय चोगा पहनाने की मैकडोनल्ड्स की ये पहली कोशिश नहीं है. इससे पहले उसने मैकआलू टिक्की बर्गर और पनीर बर्गर लॉन्च किया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)