'भारत-पाकिस्तान रिश्तों के सच्चे अंबेसडर ओम पुरी'

अभिनेता ओम पुरी का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया.
ये ख़बर आने के साथ सोशल मीडिया पर संवेदनाएं जताई जाने लगीं. ओम पुरी को याद करने वालों में पाकिस्तान के लोग भी शामिल हैं.
पढ़िए ओम पुरी के निधन पर पाकिस्तान में किसने क्या कहा?
पत्रकार हामिद मीर ने कहा, ''मशहूर बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्टर ओम पुरी पाकिस्तान और भारत के बीच शांति स्थापित करने की कोशिशों की वजह से याद किए जाएंगे.''

इमेज स्रोत, TWITTER
@SheikhFahad96 हैंडल से लिखा गया, ''प्यार और शांति का नाम ओम पुरी. पाकिस्तान आपको हमेशा याद रखेगा.''

इमेज स्रोत, TWITTER
एहसान ने ट्वीट किया, ''ओम पुरी की मौत की खबर सुनकर दंग हूं. वो लीजेंड थे. भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के सच्चे ऐंबेसडर.''

इमेज स्रोत, TWITTER
रफी रहमान ने लिखा, ''ओम पुरी भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा शांति चाहते थे. ओम पुरी ने कई फिल्मों में पाकिस्तानी का रोल किया. पाकिस्तान में ओम पुरी के काफी फैन हैं.''
ओम पुरी के निधन पर इंडिया में सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
ओम पुरी को श्रद्धांजलि देने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वीरेंद्र सहवाग, कैफ, अनुपम खेर समेत आम लोग भी शामिल रहे.
दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने टि्वटर के ज़रिए ओम पुरी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने बेहतरीन अभिनेताओं में से एक क़रार दिया.












