सोशल-'मुलायम और शिवपाल को अपनी मार्किट वैल्यू पता चल गई'

इमेज स्रोत, AFP
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव की सपा में शनिवार को वापसी हो गई है.
उत्तर प्रदेश में सपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. शिवपाल ने कहा, ''सब लोग मिलकर चुनाव में जाएंगे.''

इमेज स्रोत, AFP
मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश और रामगोपाल को शुक्रवार रात ही पार्टी से निकाला था.
अखिलेश और रामगोपाल की पार्टी में हुई वापसी की सोशल मीडिया पर भी चर्चा है. पढ़िए किसने क्या कहा?
महिमा भारती ने फेसबुक पर लिखा, ''इतनी जल्दी तो हमारी मम्मी भी दोस्तों के यहां से हमें नहीं बुलातीं!''

इमेज स्रोत, Twitter
ट्विटर पर तवरेज आलम लिखते हैं, ''अखिलेश यादव इस उम्र में अगर ड्रामा सीखना है तो मुलायम सिंह से सीखें.''
अकरम ने लिखा, ''मुलायम और शिवपाल को अपनी मार्किट वैल्यू पता चल गई.''
मनीष सिंह ने लिखा, ''इतनी जल्दी तो साइकिल भी रिपेयर नहीं होती, जितनी जल्दी निष्कासन वापस ले लिया.''
@Babu_Bhaiyaa हैंडल से लिखा गया, ''समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव, उनके बेटे अखिलेश और भाई शोले के वीरू से ज्यादा नौटंकीबाज़ हैं.''
@shyamv808 ने ट्वीट किया, ''अगर ड्रामा करने से वोट मिलते तो अरविंद केजरीवाल अमरीका के राष्ट्रपति होते. ये बात अखिलेश यादव को समझ लेनी चाहिए. ''

इमेज स्रोत, Twitter
पकचिकपक राजा बाबू ने ट्विटर पर लिखा, ''अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी में लौट आए हैं. ये सब कम उम्र के जोड़ों की होने वाली लड़ाई और सुलह से भी तेज हुआ है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












