|
अफ्रीका के जंगल में दिखा गुलाबी हाथी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वन्यजीवों की तस्वीरें उतारने वाले एक फ़ोटोग्राफ़र ने अत्यंत ही दुर्लभ गुलाबी रंग के हाथी के बच्चे को कैमरे में क़ैद करने में कामयाबी हासिल की है. दक्षिण अफ़्रीक़ी देश बोट्स्वाना में गुलाबी रंग के एक हाथी का बच्चा लगभग 80 हाथियों की झुंड के साथ ओकावेंगो नदी के पास से गुज़र रहा था तभी बीबीसी वन्यजीवन कार्यक्रम के लिए फ़िल्म की शूटिंग कर रहे माइक होल्डिंग ने उसकी तस्वीरें उतार लीं. विशेषज्ञों का मानना है वो एल्बिनो नस्ल का हाथी रहा होगा, जो कि अफ़्रीक़ा के जंगलों बहुत ही दुर्लभ है. इस हाथी की लंबी उम्र को लेकर विशेषज्ञ बहुत आश्वस्त नहीं हैं क्योंकि अफ़्रीक़ा की चिलचिलाती सूरज की किरणों की वजह से उसे अंधापन और चमड़े की बीमारी हो सकती है. मिनटों का नज़ारा माइक होल्डिंग का कहना था, "हमने गुलाबी हाथी को केवल कुछ मिनटों के लिए देखा, जब ये हाथी अपने झुंड के साथ नदी को पार कर रहा था. " माइक होल्डिंग कैमरे में गुलाबी हाथी के क़ैद करने के पल को याद करते हुए कहते हैं, "निश्चित तौर पर शिविर में सभी के लिए बहुत ही उत्साहजनक क्षण था, हम जानते थे कि ये बहुत ही दुर्लभ क्षण हैं. किसी को भी अपनी आंखों पर यक़ीन नहीं हो रहा था." पर्यावरणविद माइक चैस का कहना है, "हम सिर्फ़ तीन एल्बिनो हाथी के बच्चों के बारे में जानते हैं. जो कि दक्षिण अफ़्रीक़ा के क्रुगर नेशनल पार्क में पाए गए हैं.". चैस कहते हैं, "इस क्षेत्र में हम पिछले 10 साल से हाथियों के बारे में अध्ययन कर रहे हैं, लेकिन यह पहली बार है जब एल्बिनों हाथी के बारे में तथ्य मिल पाए हैं." वो कहते हैं कि परिस्थितियाँ इस हाथी को लंबी उम्र तक जीने में मुश्किलें खड़ी कर सकता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें आईने में खुद को पहचानते हैं हाथी01 नवंबर, 2006 | विज्ञान पहाड़ियों से दूरी चाहते हैं अफ़्रीकी हाथी30 जुलाई, 2006 | विज्ञान साइबेरिया में विशाल हाथी का कंकाल23 मई, 2006 | विज्ञान हाथियों पर जलवायु परिवर्तन का ख़तरा07 मई, 2005 | विज्ञान आवाज़ की नकल का उस्ताद हाथी23 मार्च, 2005 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||