BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 24 मई, 2008 को 12:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पेंट्स से शुक्राणुओं को नुक़सान संभव'
पेंट
शोध से पता चला है कि पेंट्स में मौजूद रसायनों का प्रजनन क्षमता पर बुरा असर हो सकता है
एक शोध से संकेत मिले हैं कि पेंट्स में मौजूद रसायनों के लगातार संपर्क में रहने वाले पुरुष प्रजनन संबंधी समस्याओं के आसान शिकार होते हैं.

डेकोरेटर या पेंटर का काम करने वाले पुरुष "ग्लाइकोल सॉलवेंट्स " के संपर्क में रहते हैं. ऐसे लोगों में इस बात की संभावना अन्य लोगों के मुकाबले में ढ़ाई गुना तक बढ़ जाती है कि वे कुछ ही 'सामान्य शुक्राणु' पैदा कर सकें.

ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने 14 प्रजनन संबंधी क्लिनिक्स में इलाज करा रहे दो हज़ार से ज़्यादा लोगों का अध्ययन किया है.

हालाँकि कामकाज और चिकित्सा से संबंधित अध्ययन में बहुत सारे रसायनों का प्रजनन क्षमता पर कोई असर नहीं दिखा.

शुक्राणुओं की गति यानी प्रत्येक इकाई के हिलने-डुलने की रफ़्तार प्रजनन की पूरी प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कारक होती है.

इस बात की आशंका जताई गई है कि काम की जगहों पर कई तरह के रसायनों का संपर्क किसी पुरुष के बाप बनने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है.

शुक्राणुओं की समस्या

कम रहा उपयोग...
 कुछ ख़ास ग्लाइकोल ईथर पुरुषों के प्रजनन पर असर डालते हैं लेकिन उनके उपयोग में पिछले दो दशकों में कमी लाई गई है
डॉक्टर एंडी पोवी, मैनचेस्टर विश्वविद्यालय

मैनचेस्टर विश्वविद्यालय और शेफ़िल्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की संयुक्त शोध परियोजना में प्रजनन क्लिनिक जा रहे दो तरह के पुरुषों के समूह का अध्ययन किया गया.

पुरुषों का एक समूह ऐसा था जो शुक्राणुओं की गति की दिक्कतों को लेकर डॉक्टरी सलाह ले रहा था जबकि दूसरे समूह में ये परेशानी नहीं थी.

शोधकर्ताओं ने इन लोगों से उनके का, उनकी जीवनशैली और रसायनों से संपर्क की संभावनाओं के बारे में पूछा.

इस पूछताछ से पता चला कि ग्लाइकोल ईथर के संपर्क में रहने वाले लोगों में शुक्राणु की गति के साथ समस्या की संभावना ढाई गुना बढ़ जाती है.

ग्लाइकोल जैसे रसायनों का उपयोग गाढ़े पेंट्स को घुलनशील और पतला बनाने के लिए किया जाता है.

धूम्रपान, तंग कच्छे, यौनांग के ऑपरेशन और मेहनत के काम जैसे कारकों को ध्यान में रखने के बावजूद पाया गया कि यह ख़तरा बना रहता है.

राहत की बात...

रसायन
दावा किया गया है कि ग्लाइकोल अकेला रसायन है जिसका प्रजनन क्षमता पर असर होता है

मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के डॉक्टर एंडी पोवी कहते हैं, "कुछ ख़ास ग्लाइकोल ईथर पुरुषों के प्रजनन पर असर डालते हैं लेकिन उनके उपयोग में पिछले दो दशकों में कमी लाई गई है."

वे बताते हैं, "हालाँकि हमारे अध्ययन के मुताबिक़ अभी भी काम की जगहों पर इसका ख़तरा है और इस तरह के संपर्क को कम करने के लिए और काम करने की ज़रूरत है."

हालाँकि शेफ़िल्ड विश्वविद्यालय के प्रजनन विशेषज्ञ डॉक्चर एलन पेसी कहते हैं कि यह जानकर पुरुषों को राहत होगी कि यह अकेला रसायन है जो उनकी प्रजनन संबंधी समस्याओं से जुड़ा है.

वे बताते हैं, "यहाँ तक कि बच्चे पैदा कर पाने में अक्षम लोग भी इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि अपने कार्यस्थल पर वे जिन रसायनों के संपर्क में हैं, उसका असर उनकी प्रजनन क्षमता पर तो नही पड़ रहा है."

जुड़वाँ बच्चेजुड़वाँ लड़का-लड़की..
जुड़वाँ अगर लड़का-लड़की हैं तो लड़की की प्रजनन क्षमता घट सकती है.
मोबाइलमोबाइल घटाए 'मर्दानगी'
दिन में चार घंटे से अधिक मोबाइल का प्रयोग करना ख़तरनाक हो सकता है.
लैपटॉपलैपटॉप से सावधान!
लैपटॉप के इस्तेमाल से पुरुषों की प्रजनन क्षमता प्रभावित हो सकती है.
शुक्राणुकॉफ़ी कहाँ-कहाँ कारगर
ब्राज़ील के वैज्ञानिकों के मुताबिक़ कॉफ़ी से शुक्राणुओं की सक्रियता बढ़ती है.
इससे जुड़ी ख़बरें
बटन दबाने भर से चरम सुख
15 जनवरी, 2004 | विज्ञान
50 की उम्र में भी मातृत्व सुख
14 नवंबर, 2002 | विज्ञान
बेहोशी की दवा ख़तरनाक
14 नवंबर, 2002 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>