BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 05 अप्रैल, 2008 को 07:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अंतरिक्ष में मानव मिशन की रिपोर्ट तैयार
फाइल फ़ोटो
इसरो ने 2015 तक अंतरिक्ष में मानव भेजने का लक्ष्य तय किया है
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने वर्ष 2015 में अंतरिक्ष में मानव भेजने के अभियान की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली है.

इस रिपोर्ट को मंज़ूरी के लिए कुछ ही दिनों में केंद्र सरकार को सौंप दिया जाएगा.

इसरो के अध्यक्ष जी माधवन नायर ने बंगलौर में एक समारोह के दौरान संवाददाताओं को बताया कि इसरो 2015 के लक्ष्यों को हासिल करने को लेकर उत्सुक है.

नायर ने कहा, "हमने अंतरिक्ष में मानव भेजने की प्रोजेक्ट रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया है. हम इसे जल्द ही केंद्र सरकार को सौंपने जा रहे हैं."

सरकार को रिपोर्ट

अंतरिक्ष आयोग की अगले हफ्ते बैठक होने जा रही है, इसके बाद ही रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी.

 हमने अंतरिक्ष में मानव भेजने की प्रोजेक्ट रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया है. हम इसे जल्द ही केंद्र सरकार को सौंपने जा रहे हैं
माधवन नायर, अध्यक्ष, इसरो

नायर ने बताया कि आयोग प्रोजेक्ट पर आने वाली कुल लागत के बारे में अपनी सिफारिशें देगा.

वर्ष 2006 में इसरो ने आठ साल के प्रोजेक्ट पर 10 हजार करोड़ रुपए की लागत का अनुमान लगाया था.

इन अभियानों में इनसेट श्रेणी तथा दूरसंवेदी दोनों तरह के उपग्रहों का प्रक्षेपण किया जाएगा.

उन्होंने यह भी बताया कि यह संख्या पिछले पांच वर्षों की तुलना में करीब पांच गुनी अधिक है.

नायर ने कहा कि इन अभियानों का उद्देश्य संचार ट्रांसपोंडरों की जरूरत के अलावा माइक्रोवेव रिमोट सेंसिंग, हाइपर स्पेक्ट्रल और नई प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विकास है.

इससे जुड़ी ख़बरें
मंगल ग्रह पर दल भेजेगा नासा
29 नवंबर, 2007 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>