|
'मंगल पर जीवन' की रहस्यमय तस्वीर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नासा के अंतरिक्ष यान स्पिरिट ने मंगल ग्रह की सतह पर एक रहस्यमय आकृति की तस्वीर भेजी है. इस तस्वीर से मंगल ग्रह पर जीवन को लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ गई है. भेजी गई तस्वीर को बड़ा करके वेबसाइट पर लगाया गया है. इसे देखने से ऐसा लग रहा है जैसे पत्थरों के बीच कोई इंसान हो या कोई मानवीय आकृति पहाड़ से उतर रही हो. हालांकि कुछ ब्लॉगरों ने मंगल पर जीवन की संभावना को खारिज करते हुए कहा है कि यह प्रकाश के कारण उत्पन्न हुआ दृष्टिभ्रम है. जबकि दूसरों का कहना है कि यह एलियन की उपस्थिति का प्रमाण है. पहले हुई थी निराशा अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के रोवर यान स्पिरिट ने 24 जनवरी 2004 को मंगल की सतह पर पहुँचने के बाद जो तस्वीरें भेजी थीं उससे जीवन की संभावना तलाश रहे लोगों को काफ़ी निराशा हुई थी.
ताज़ा तस्वीर के बाद इन लोगों का मानना है कि इससे उन्हें वह प्रमाण मिल गया है जिसे वे नासा की फ़ोटो फ़ाइल में तलाश रहे थे. इससे पहले यूरोप के अभियान यान मार्स एक्सप्रेस ने भी मंगल ग्रह के कुछ इलाक़ों में काफ़ी मात्रा में मीथेन गैस और पानी होने के प्रमाण भेजे थे. पानी को जीवन के लिए बहुत आवश्यक तत्व माना जाता है और मीथेन गैस भी जैविक क्रियाओं से बनती है इसलिए इसे जीवन का संकेत माना जाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें मंगल ग्रह पर दल भेजेगा नासा29 नवंबर, 2007 | विज्ञान मंगल ग्रह के लिए अंतरिक्ष यान रवाना04 अगस्त, 2007 | विज्ञान मंगल के 'आधे' हिस्से में बर्फ़02 मई, 2007 | विज्ञान मंगल ग्रह से मिली अंतरिक्ष-यान को ऊर्जा25 फ़रवरी, 2007 | विज्ञान 'ऑपर्चुनिटी' का वापस लौटना मुश्किल09 नवंबर, 2006 | विज्ञान मंगल पर मानव अभियान संभव10 दिसंबर, 2003 | विज्ञान पृथ्वी मंगल के क़रीब 27 अगस्त, 2003 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||