BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 10 अक्तूबर, 2007 को 07:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तकरार से हो सकता है दिल बीमार
वैवाहिक जोड़े की तकरार
विशेषज्ञों के अनुसार तनावपूर्ण वैवाहिक जीवन सेहत के लिए बेहद ख़तरनाक है
शोध से पता चला है कि वैवाहिक जीवन में तकरार और नोकझोंक से तनाव और चिंता तो बढ़ती ही है, दिल की बीमारी का ख़तरा भी बढ़ जाता है.

इसके पहले के अध्ययन में यह सामने आया था कि एकाकी जीवन जीने वालों की तुलना में वैवाहिक जीवन का आनंद उठाने वालों की सेहत कहीं अधिक अच्छी होती है.

ताज़ा अध्ययन में ब्रिटेन के लगभग 9000 सरकारी कर्मचारियों को शामिल किया गया.

अध्ययन में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि वैवाहिक जीवन के लिए अपने जोड़ीदार का चुनाव ठीक से न करना आपके दिल के लिए ख़तरनाक हो सकता है. इससे बेहतर एकाकी जीवन जीना है.

 भावनात्मक सहयोग की कमी के कारण दिल की बीमारी का ख़तरा बढ़ जाता है
कैथी रॉस, हृदयरोग विशेषज्ञ

अध्ययन में शामिल अधिकतर लोग विवाहित थे. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में 12 साल तक इन लोगों पर लगातार अध्ययन किया गया और पाया गया कि जिन लोगों का वैवाहिक जीवन सबसे अधिक संकट में था, उन्हें हृदय संबंधी परेशानी रोगों की आशंका सुखी दांपत्य वाले जोड़ों की तुलना में 34 फ़ीसदी अधिक थी.

शोध शुरु करने से पहले ऐसे लोगों की संख्या 8499 थी जिन्हें दिल संबंधी बीमारी नहीं थी, लेकिन 12 वर्षों के वैवाहिक जीवन के दौरान इनमें से 589 दिल के रोगी हो गए.

अध्ययन में पाया गया कि ऐसे लोगों को दिल की बीमारी होने की आशंका ज़्यादा रहती है, जिनके रिश्ते अंतरंग होते हैं और जो भावुक होते हैं.

ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन की हृदयरोग विशेषज्ञ कैथी रॉस कहती हैं, "भावनात्मक सहयोग की कमी के कारण दिल की बीमारी का ख़तरा बढ़ जाता है."

उनका कहना है कि ऐसे लोग जिनका वैवाहिक जीवन रोज-रोज की झिकझिक के कारण तनावपूर्ण हो गया है, अगर उन्हें भावनात्मक सहयोग दिया जाए तो काफ़ी अच्छे नतीज़े मिल सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
दिल देकर देखो....
04 सितंबर, 2007 | विज्ञान
नमक कम खाएँ, दिल बचाएँ
20 अप्रैल, 2007 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>