BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 सितंबर, 2007 को 09:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंसुलिन के इंजेक्शन के बजाय गोली
इंसुलिन का इंजेक्शन
फिलहाल इंसुलिन को इंजेक्शन के जरिए शरीर में पहुँचाया जाता है
शोधकर्ताओं का कहना है कि जल्द ही डायबटीज़ यानी मधुमेह से पीड़ित लोगों को बार बार इंसुलिन का इंजेक्शन नहीं लेना होगा और इसके बजाय गोली खाने से ही काम चल जाया करेगा.

ब्रिटेन के एबरडीन स्थित रोबर्ट गार्डन विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने पाया कि इंसुलिन को एक परत से ढका जा सकता है यानि इसको गोली की शक्ल दी जा सकती है.

फिलहाल इंसुलिन को इंजेक्शन के जरिए शरीर में पहुँचाया जाता है ताकि ख़ून में पहुँचने से पहले ये बेअसर न हो जाए.

 हम लोग मुँह से सेवन कर सकने वाली इंसुलिन तैयार करने में लगे हैं क्योंकि अध्ययन से पता चला है कि अनेक लोग इंजेक्शन लेने से डरते हैं
डॉक्टर कॉलिन थॉम्पसन

इस शोध से उन लोगों को राहत मिलेगी जो इंजेक्शन लेने से डरते हैं.

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में ब्रिटिश दवा कंपनियों के सम्मेलन में दिखाया गया कि कैसे एक परत चढ़ाने से इंसुलिन के एंज़ाइमों को नष्ट होने से रोका जा सकता है.

डॉक्टर कॉलिन थॉम्पसन का कहना था,'' हम लोग मुँह से सेवन कर सकने वाली इंसुलिन तैयार करने में लगे हैं क्योंकि अध्ययन से पता चला है कि अनेक लोग इंजेक्शन लेने से डरते हैं.''

डायबिटीज़ के टाइप-1 रोगियों को इंसुलिन का इंजेक्शन लेना होता है जबकि टाइप-2 से पीड़ित रोगी खान पान या फिर गोलियों के सेवन से इसे नियंत्रित कर लेते हैं.

इंसुलिन वह दवा है जो इंजेक्शन के रुप में डायबिटीज़ के मरीज़ों को लेनी होती है जिससे कि उनके खून में शर्करा की मात्रा स्थिर बनी रहे.

उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में हो रही मौतों के लिए मधुमेह चौथा सबसे बड़ा कारण माना जाता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पश्चिमी खानपान के ख़तरे
11 जुलाई, 2007 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>