BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 10 अगस्त, 2007 को 02:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दो साल बाद तेज़ी से चढ़ेगा पारा
गर्मी
नया अध्ययन निकट भविष्य में संभावित बदलावों पर केंद्रित है
तापमान पर असर डालने में समुद्री लहरों और मानवीय गतिविधियों की भूमिका आँकने की नई प्रणाली के मुताबिक दो साल बाद गर्मी तेज़ी से बढ़ सकती है.

ब्रिटेन में हैडली सेंटर के वैज्ञानिकों की एक टीम ने यह नया मॉडल विकसित किया है. वैज्ञानिकों का दावा है कि इससे अगले एक दशक के दौरान तापमान में संभावित ऊतार-चढ़ाव का अध्ययन किया जा सकता है.

वैसे पहले भी इस तरह के मॉडल बनते रहे हैं लेकिन उनमें भविष्यवाणी अगले सौ वर्षों के आधार पर की गई जबकि इसमें निकट भविष्य की तस्वीर पेश करने की कोशिश की गई है.

विज्ञान पत्रिका साइंस में इस नए मॉडल के बारे में जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि वर्ष 2009 से 2014 के बीच तापमान में तेज़ी से वृद्धि हो सकती है.

नए आकलन के मुताबिक वर्ष 2014 में दुनिया का औसत तापमान वर्ष 2004 के मुक़ाबले 0.3 डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा.

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने कई देशों के अंतरराष्ट्रीय पैनल से जो रिपोर्ट तैयार की थी उसके मुताबिक 21 वीं सदी के अंत तक तापमान में 1.8 से चार फ़ीसदी की वृद्धि हो सकती है.

हैडली सेंटर के मौसम विज्ञानी डग स्मिथ का कहना है, "दस साल के अध्ययन के लिए प्राकृतिक बदलाव और मानवीय गतिविधियों की भूमिका दोनों अहम हैं जबकि एक सदी के लिए ऐसा ही अध्ययन करने में सिर्फ़ मानवीय गतिविधियों की भूमिका प्रभावी साबित होगी."

जलवायु परिवर्तनजलवायु परिवर्तन
जलवायु परिवर्तन के ख़तरों और चुनौतियों पर बीबीसी हिंदी की विशेष प्रस्तुति.
माउंट एवरेस्ट‘धरोहरों को ख़तरा’
कई संगठनों के मुताबिक जलवायु परिवर्तन के कारण छह विश्व धरोहरों को ख़तरा.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>