|
धरती पर लौट रहा है अटलांटिस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अंतरिक्ष यान अटलांटिस कुछ गंभीर समस्याओं के बाद अब वापस ज़मीन पर लौट रहा है. अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के लिए इस मिशन में कई चुनौतियां आई हैं और पिछले दस दिन में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में अंतरिक्ष यात्री कंप्यूटर और यान से जुड़ी कई तकनीकी खराबियां ठीक करते रहे हैं. नासा के हाल के इतिहास में इस मिशन को सबसे कठिन बताया जा रहा है. अंतरिक्ष यात्रियों को मात्र 11 दिन रुकना था लेकिन तकनीकी खराबियों की वजह से उन्हें 48 घंटे और रुकना पड़ा. हालात यहां तक आ गए थे कि अंतरिक्ष स्टेशन के कंप्यूटरों ने काम करना बंद कर दिया था और लग रहा था कि पुराने पड़ चुके अंतरिक्ष स्टेशन को पूरी तरह छोड़ने की नौबत आने वाली है क्योंकि इन कंप्यूटरों का मुख्य कार्य अंतरिक्ष यात्रियों के जीवन से जुडा़ होता है. इस खराबी को ठीक कर लिया गया लेकिन फिर अंतरिक्ष यान अटलांटिस में समस्याएं पैदा हो गईं. अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने के दौरान यान का थर्मल फोम घिस गया था.इस हिस्से को ठीक करने के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में चलना पड़ा जिसमें बहुत वक्त लगा. अब नासा के अधिकारियों का कहना है कि मिशन के सारे उद्देश्य पूरे हो गए हैं और अटलांटिस को ज़मीन पर वापस लौटने की अनुमति दे दी गई है. गुरुवार को जब अटलांटिस धरती पर लौटेगा तो भारतीय मूल की अमरीकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स छह महीने बाद धरती पर पैर रखेंगी जिसके साथ ही वो सबसे अधिक समय तक अंतरिक्ष में रहने वाली महिला होने का रिकार्ड भी बना लेंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें अटलांटिस की उड़ान, वापस लौटेंगी सुनीता09 जून, 2007 | पहला पन्ना अंतरिक्ष स्टेशन पहुँचा अटलांटिस 11 जून, 2007 | पहला पन्ना अंतरिक्ष में सुनीता की चहलक़दमी11 जून, 2007 | पहला पन्ना अटलांटिस की ख़राबी दूर करने की कोशिश15 जून, 2007 | पहला पन्ना अटलांटिस की ख़राबियों की मरम्मत16 जून, 2007 | पहला पन्ना सुनीता ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास 16 जून, 2007 | पहला पन्ना अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स की वापसी 19 जून, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||