BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 15 दिसंबर, 2006 को 08:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मस्तिष्क की बीमारियों के लिए उम्मीद
स्टेम कोशिकाएँ
स्टेम कोशिकाओं को लेकर ये प्रयोग अभी मनुष्यों पर नहीं हुए हैं
अमरीका में हुए नए शोध से पक्षाघात और मस्तिष्क संबंधी दूसरी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए उम्मीद की एक किरण दिखाई पड़ रही है.

वहाँ वैज्ञानिकों ने शोध में पाया है कि स्टेम सेल्स यानी स्टेम कोशिकाओं के उपयोग से मस्तिष्क की कोशिकाओं को हुए नुक़सान को दूर किया जा सकता है.

सैन फ़्रांसिस्को में चूहों पर किए गए प्रयोगों से पता चला है कि स्नायुविक कोशिकाओं से निकाली गई स्टेम कोशिकाएँ बड़े काम की हैं.

यदि इसी तरह के प्रयोग मानव शरीर पर भी सफल हुए तो पक्षाघात या मस्तिष्क संबंधी बीमारियों के मरीज़ों को लाभ हो सकता है.

इससे पहले यह साबित हो चुका है कि चूहों और मनुष्य दोनों में प्राकृतिक स्टेम कोशिकाएँ पर्याप्त मात्रा में पाई जाती हैं.

वैज्ञानिक मान रहे हैं कि ये स्टेम कोशिकाएँ पर्किन्सन्स और इपिलेप्सी जैसी बीमारियों के इलाज में काम आएँगीं.

ये शोध कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी में किया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
दिमाग़ी बुख़ार क्या है?
14 जुलाई, 2003 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>