|
महिला के दोनों हाथों का प्रतिरोपण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन की एक महिला अपने दोनों हाथों का प्रतिरोपण करवाने वाली विश्व की पहली महिला बन गई है. वालेनिका स्थित लॉ फ़े अस्पताल में सर्जनों ने इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस से पहले छह पुरुषों के दोनों हाथों का पूर्ण प्रतिरोपण किया जा चुका है. पहली बार वर्ष 2000 में फ़्रांस में एक 33 वर्षीय पुरुष के दोनों हाथों का पूर्ण प्रतिरोपण किया गया था. दस घंटों के ऑपरेशन के बाद डाक्टरों ने बताया कि 47 वर्षीय महिला आल्बा की हालत संतोषजनक है. प्रतिरोपण इस हफ़ते अलबा प्रेस से रूबरू हुई थी और वह हाथों में बंधी पट्टियों के बावजूद ख़ुश दिख रही थी. अलबा ने अस्पताल से बाहर आते समय जब पहली बार अपने नए हाथ देखे तो कहा, "ये काफ़ी अच्छे दिख रहे हैं." ये ऑपरेशन 30 नवंबर को तब किया गया था जब इसके लिए उचित दानकर्ता मिला. ऑपरेशन को दस डाक्टरों और अन्य विशेषज्ञों की टीम ने अंजाम दिया. डाक्टरों को जब अलबा के हाथों के आकार के हाथ प्राप्त हो गए तो उन्होंने दोनों हाथों के प्रतिरोपण की प्रक्रिया एक शुरू की. इस ऑपरेशन के तहत हाथ की हड्डियों को धातु के प्लेट और स्क्रू द्वारा जोड़ा गया जबकि रक्त नलियों और कोशिकाओं को माइक्रोस्कोपिक सर्जरी द्वारा जोड़ा गया. सर्ज़री करने वाले डाक्टरों की टीम के प्रमुख पेडरो कावडॉस का कहन था, "उसके हाथ पाँच छह महीने में संवेदनशील हो सकेंगे और तब वह अपने हाथों को हरकत दे सके गी ". हालाँकि डॉक्टर ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि अपने हाथों का वह किस हद तक इस्तेमाल कर सकेगी. तीस साल पहले प्रयोगशाला में हुए एक धमाके के बाद आल्बा के दोनों हाथ काट देने पड़े थे. | इससे जुड़ी ख़बरें पहली बार जीभ का प्रतिरोपण21 जुलाई, 2003 | विज्ञान अंडाशय ट्रांसप्लांट से पहला गर्भ धारण30 जून, 2004 | विज्ञान अंग प्रतिरोपण के लिए अच्छी ख़बर25 अक्तूबर, 2004 | विज्ञान चेहरे का प्रतिरोपण सफल होने का दावा04 जुलाई, 2006 | विज्ञान फेफड़ों के प्रतिरोपण पर नई प्रगति25 अगस्त, 2005 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||